Delhi Assembly Elections 2025 (दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025) के नतीजे सामने आ चुके हैं, जहां पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अवध ओझा (Awadh Ojha) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी रवि नेगी (Ravi Negi) से हार का सामना करना पड़ा। रवि नेगी ने अवध ओझा को 28,072 वोटों से हराया, लेकिन इस हार के बावजूद अवध ओझा इसे “अच्छी शुरुआत” मान रहे हैं। उन्होंने अपनी हार को स्वीकार करते हुए राजनीति में सक्रिय बने रहने का ऐलान कर दिया।
“राजनीति से पीछे हटने का सवाल ही नहीं” – अवध ओझा
अवध ओझा ने चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह मेरी पहली राजनीतिक परीक्षा थी और मुझे जनता का जबरदस्त समर्थन मिला। आज मेरे पास एक विधानसभा क्षेत्र है, 46,000 से अधिक लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया और 500 से ज्यादा कार्यकर्ता मेरे साथ जुड़े हुए हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार, जो पहले विधायक भी रह चुके हैं, उनकी जमानत जब्त हो गई, जो उनके लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने आगे कहा, “इतनी अच्छी शुरुआत करने के बाद राजनीति से पीछे हटने की कोई वजह नहीं है।”
अवध ओझा ने बीजेपी पर साधा निशाना
अपनी हार के बावजूद आत्मविश्वास से भरे अवध ओझा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “चुनाव नतीजे आए 10 दिन हो गए, लेकिन भाजपा अभी तक अपना मुख्यमंत्री चेहरा तय नहीं कर पाई है।” उन्होंने दावा किया कि 20 फरवरी को भी भाजपा शपथ ग्रहण समारोह नहीं कर पाएगी।
“जनता का समर्थन मेरी ताकत”
अवध ओझा ने आगे कहा कि वह राजनीति में बने रहेंगे और आने वाले समय में जनता को यह साबित करके दिखाएंगे कि उन्हें कितना सहयोग और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, “एक नेता के रूप में मैं अब स्थापित हो चुका हूं और जनता की सेवा जारी रखूंगा।”
क्या पटपड़गंज सीट पर होगा मुकाबला जारी?
पटपड़गंज सीट पर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। आम आदमी पार्टी इस सीट पर पिछले कई वर्षों से मजबूत पकड़ बनाए हुए थी, लेकिन इस बार भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि, अवध ओझा के बयान से साफ है कि वह आने वाले चुनावों में भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे और राजनीति में सक्रिय बने रहेंगे।