नई दिल्ली,18 नवंबर (The News Air): ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एश्टन एगर ने क्रिकेट के मैदान पर बहादुरी का एक नया नमूना पेश किया है. उन्होंने जो हिम्मत दिखाई उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान वह कंधे में दर्दनाक इंजरी होने के बावजूद वह अपनी टीम के लिए बैटिंग करने उतरे. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले एगर को दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा था. फिर भी वह एक हाथ से विक्टोरिया के पेस और स्पिन अटैक का सामना करते रहे.
अंतिम विकेट के लिए जोड़े इतने रन
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 310 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद से दर्द से जूझ रहे एश्टन एगर नंबर 11 पर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए शतक जड़ चुके साथ खिलाड़ी जोएल कर्टिस का साथ दिया और टीम के लिए महत्वपूर्ण 15 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी की मदद से उनकी टीम 325 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
हालांकि, इसमें उनके एक रन का भी योगदान नहीं था, क्योंकि वह कंधे की इंजरी की वजह से कोई भी शॉट नहीं खेल पा रहे थे. एगर हर गेंद को बस डिफेंस कर रहे थे. उनकी ये साहसी पारी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और वह 5 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए. सैम इलियट ने शानदार यॉर्कर से एगर को बोल्ड करके उनका शिकार कर लिया. लेकिन सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
साहस नहीं आया काम
हालांकि, एश्टन एगर का साहस उनकी टीम के काम नहीं आा पाया. विक्टोरिया ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. दरअसल, विक्टोरिया की टीम ने टॉस जीतकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के बुलाया और उसे महज 167 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया. फिर जवाब में373 रन बनाकर पहली पारी में 206 रन की भारी बढ़त हासिल की. वहीं दूसरी पारी में एगर की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी और 325 रन बनाए लेकिन पहली पारी में जल्दी आउट होने के कारण यह स्कोर काफी नहीं रहा. उनकी टीम दूसरी पारी में महज 119 रन की बढ़त ले पाई, जिसे विक्टोरिया ने 8 विकेट रहते चेज कर लिया.