Astrology Tips: घर में रखा तुलसी का पौधा सूख जाए तो नहीं है अच्छी बात, हो सकता है आपके साथ भी… (The News Air)

The News Air: आपकों लगभग हर घर में और हर मंदिर में तुलसी का पौधा जरूर मिल जाएगा और उसका कारण यह है की हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है। ये पौधा बहुत ही पवित्र भी माना जाता है। जब हम ठाकुरजी को भोग लगाते है उस समय भी हम तुलसी का पत्ता साथ में रखते है। ऐसे में आज हम जानेंगे की इस पौधे के सूखने पर क्या करना चाहिए।

तुलसी का पौधा सूखें तो क्या करें

वैसे तो तुलसी का पौधा सूखने के कारण हो सकते है। लेकिन सबसे ज्यादा होता है मौसम के कारण ज्यादा सर्दी में भी तुलसी का पौधा खराब हो जाता है और ज्यादा गर्मी में भी। ऐसे में तुलसी के पौधे का ख्याल रखना चाहिए। वैसे ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा सूखने के बाद भी अपनी पवित्रता बनाए रखता है। लेकिन घर से बाहर कर देना चाहिए।

सूखे तुलसी के पौधे का क्या करें

ज्योतिष में सलाह दी जाती है की आपके घर में भी अगर तुलसी का पौधा है और वो सूख जाती है तो आपकों घर के बाहर कर देनी चाहिए। अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो इस पौधे को जड़ सहित उठाकर किसी पवित्र नदी, तालाब, सरोवर या पवित्र जलाशय में विसर्जित कर देना चाहिए।

Leave a Comment