सांत्वना देने फरीदकोट पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, नहर में कार गिरने से हुई थी 3 युवकों की मौत

फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फरीदकोट में बाजार से जन्मदिन की पार्टी का सामान खरीदकर आ रहे 3 युवकों की कार नहर में गिरने से मौत हो गई थी। सभी मृतकों की उम्र 17, 18 साल के बीच थी। दुखद घटना का समाचार मिलने के बाद पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां व फरीदकोट विधायक गुरदित्त सिंह सेखो ने तीनों मृतकों के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। साथ ही हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया।

उक्त घटना फरीदकोट जिले के बिहलेवाला गांव की है। यह घटना 14 अप्रैल को घटित हुई थी, जिसमें गांव के तीन युवक जगमोहन सिंह, हरमनजोत सिंह, दविंदर सिंह की कार नहर में गिरने से मौत हो गई थी। तीनों स्थानीय जुड़वा नहर पर गांव बीहलेवाला निवासी अकाशदीप का जन्मदिन मनाने के लिए गए थे। सभी नहर किनारे बैठकर इंजॉय कर रहे थे। इस दौरान कोई सामान कम पड़ने पर तीनों युवक कार से बाजार चले गए।

बाजार से वापस आते समय हुआ था हादसा

वापस आते समय तीनों की कार नहर में गिरने से मौत हो गई थी। सोमवार को तीनों मृतकों के घर पहुंचे विधानसभाध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि यह समय परिवार के लिए बहुत ही मुश्किल है, किसी के भी घर का नौजवान बेटा असमय चला जाए तो बहुत ही मुश्किल होती है। ऐसे में परिवार के साथ खड़े हैं। उनसे जो भी परिवार की मद्द हो सकेगी वह करेंगे।

गांव बिहलेवाला में नहर में डूबकर मृत हुए नौजवानों के घराें पर शाेक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे विधानसभाध्यक्ष संधवां व विधायक सेखो,

Leave a Comment