बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म सेल्फी को लेकर चर्चा में है. इस मूवी का गाना मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी काफी वायरल हो रहा है. पिछले साल अक्षय की बैक-टू-बैक कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सब नाकाम रही. इस बीच अब सुनने में आ रहा है कि अक्षय की हीरोइन शांतिप्रिया (Shanti Priya) 28 साल बाद बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है.
इस फिल्म से वापसी कर रही शांति प्रिया
फिल्म ‘सौगंध’ में अक्षय कुमार की को-स्टार रह चुकी शांति प्रिया 28 साल तक बड़े पर्दे से दूर थी. अब वो बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस सरोजिनी नायडू की बायोपिक में नजर आएगी. इसमें वो सरोजिनी नायडू के सीनियर वर्जन वाला रोल निभा रही है. मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी.
शांतिप्रिया ने किरदार के लिए बढ़ाया अपना वजन
इस रोल के लिए शांतिप्रिया ने अपना वजन बढ़ाया है. दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि, इस बायोपिक पर काम करके उन्होंने फिल्म उद्योग में नए तरीकों से काम करने की प्रक्रिया को समझा. उनके मुताबिक सरोजिनी का व्यक्तित्व काफी मजबूत था, इसलिए वह अपने किरदार में फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रही है. साथ ही कहा कि उन्होंने बड़े पर्दे को बहुत मिस किया है. फिल्म में हितेन तेजवानी, सरोजिनी नायडू के पति गोविंद के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा इसमें एक्ट्रेस जरीना वहाब भी है और इसे विनय चंद्र द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. बता दें कि शांतिप्रिया और अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सौगंध’ से डेब्यू किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने मिथुन की भी कई फिल्मों में काम किया.
जानें किसकी बहन है शांतिप्रिया
शांतिप्रिया ने 2002 में मुकेश खन्ना के साथ टीवी साइंस सीरियल ‘आर्यमान – ब्रह्मांड का योध्दा’ में भी नजर आई थीं. वह अभिनेत्री भानुप्रिया की छोटी बहन हैं और हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. अभिनेत्री ने 1988 में एक तमिल फिल्म ‘इंगा ओरु पट्टुकरन’ के साथ करियर की शुरुआत की थी.