The News Air: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह भारी बारिश की वजह दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर उड़ाने संचालन करने में काफी दिक्कतें आई। इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानों की लैंडिग और टेक ऑफ में काफी समय लग रहा था। ऐसे में खराब मौसम की वजह से लंदन से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट को राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि, वहां उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पायलट ने प्लेन को उड़ाने से इनकार कर दिया। पायलट के फ्लाइट ना उड़ाने की वजह से घंटों तक यात्री फंसे रहे।
बताया जा रहा है कि पायलट द्वारा फ्लाइट उड़ाने से इनकार करने के कारण करीब 350 यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर करीब तीन घंटे तक फंसे रहे। बाद में अंततः यात्रियों को जयपुर से दिल्ली जाने के लिए दूसरे विकल्प तलाशने पड़े। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर A-112 जिसे रविवार सुबह 4 बजे दिल्ली पहुंचना था, उसे खराब मौसम के चलते जयपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया था।
इमरजेंसी लैंडिग के करीब दो घंटे के बाद लंदन जाने वाली फ्लाइट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की तरफ से दिल्ली से यात्रा करने के लिए फिर से शुरू करने की इजाजत मिल गई। हालांकि, तब पायलट ने प्लेन उड़ाने से इनकार कर दिया। पायलट ने बताया कि उसकी ड्यूटी समय सीमा और ड्यूटी के घंटे पूरे हो चुके हैं, इसलिए अब वह प्लेन आगे लेकर नहीं लेकर जाएगा। इतना कहने के बाद पायलट फ्लाइट से नीचे उतर गया।
इंडिया टुडे के हवाले से न्यूज 18 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद फ्लाइट में सवार करीब 350 यात्री एयरपोर्ट पर करीब तीन घंटे तक फंसे रहे। हंगामा बढ़ने के बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने के लिए कहा गया। ऐसे में कुछ यात्री सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जबकि कुछ यात्रियों ने क्रू बदलने की व्यवस्था हो जाने के बाद उसी फ्लाइट से दिल्ली का रुख किया। फिलहाल, एयरलाइन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।