Imran Khan Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान इन दिनों सेना से बगावत करने के बाद मुश्किलों में हैं. हालांकि वह समय- समय पर वीडियो जारी कर पाकिस्तान सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच इमरान खान का झूठ बोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बारे में बात कर रहे हैं. साथ ही वह पाकिस्तान सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इमरान खान की वीडियो को लेकर यूजर्स कह रहे हैं कि उन्हें यह झूठी वीडियो डिलीट कर देनी चाहिए.
भारत को आ गया है घमंड: इमरान खान
सोशल मीडिया पर वायरल इमरान खान की वीडियो को रेडियो पाकिस्तान के पूर्व डीजी और नया दौर के एडीटर मुर्तजा सोलांगी ने शेयर किया है. वीडियो में इमरान खान को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैंने नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया पर बयान देखा. उनके अंदर सुपर पॉवर का साझेदार होने का घमंड आ गया है. यही वजह है कि पीएम मोदी कह रहे कि पाकिस्तान की तो बात ही न करो, वह अपने ही बोझ से नहीं उबर पा रहा है. पाकिस्तान अपने बोझ के कारण खत्म हो रहा है.
मेरा जीना मरना सब पाकिस्तान में: इमरान खान
इमरान ने आगे कहा यह बयान पीएम मोदी ने तब दिया जब वह अमेरिका के दौरे पर थे. वीडियो में इमरान खान ने कहा कि पीएम मोदी जब अमेरिका दौरे पर गए थे तब भारत और अमेरिका की कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर डील हुई थी. ऐसे में भारत पाकिस्तान को हीन भावना से देख रहा है. इमरान आगे कह रहे हैं कि मैनें 20-25 साल पाकिस्तान के बाहर कमाई की है, लेकिन मेरा सब कुछ पाकिस्तान में है. मेरी कोई बेनामी संपत्ति नहीं है. मेरा जीना मरना सब पाकिस्तान में ही है.
This man has gone bonkers. He doesn’t have the capacity to even check what Modi said and when. The statement Imran mentions here was actually made when Imran himself was the Prime Minister. Imran now should either slap himself silly or delete his tweet.pic.twitter.com/GhTuU5mUlO
— Murtaza Solangi (@murtazasolangi) June 25, 2023
इमरान आगे शहबाज सरकार पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि पाकिस्तान में ऐसे लोगों को ऊपर बैठाया गया है, जिन्हें लगता है कि कौम भेड़-बकरियां हैं. ऐसे लोग आज पाकिस्तान पर हुकूमत कर रहे हैं जिनकी संपत्ति बाहर पड़ी है. उन्होंने देश की सरकार को चोर कहा है.
यूजर्स इमरान को बता रहे पागल
वीडियो पोस्ट करते हुए मुर्तजा सोलांगी ने लिखा है कि यह आदमी पागल हो गया है. इसके पास यह जांचने की भी क्षमता नहीं है कि मोदी ने क्या कहा और कब कहा? इमरान ने यहां जिस बयान का जिक्र किया है, वह दरअसल तब दिया गया था जब इमरान खुद प्रधानमंत्री थे. इमरान को अब या तो खुद को थप्पड़ मारना चाहिए या अपना ट्वीट डिलीट कर देना चाहिए. सोलांगी के द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो पर यूजर्स इमरान खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.