'कच्चा बादाम' सिंगर का पूजा पंडाल में जलवा!

कच्चा बादाम गाने का क्रेज इन दिनों हर किसी के सिर पर छाया हुआ है.

इसे गाया है मूंगफली बेचने वाले भुबन ने.

भुबन अपने इस गाने को लेकर काफी फेमस हो चुके हैं.

समय-समय पर उनको लेकर कुछ ना कुछ खबरें आती रहती हैं.

कुछ दिनों पहले कार चलाते वक्त उनका एक्सीडेंट भी हुआ था.

इस बीच कच्चा बादाम सिंगर को लेकर एक और खबर सामने आ रही है.

कोलकाता में होली के मौके पर गोपाल पूजा पंडाल में भुबन की मूर्तियां भी लगाई गई थीं.

इस मूर्ति को बनाने में कुल 4 दिन लगे थे.

गोपाल पूजा' के लिए कुमारतुली के एक कलाकार ने बड्याकर की 5.5 फीट की मूर्ति बनाई है. 

इस मूर्ति को बनाने वाले कलाकार परिमल पॉल ने कहा कि त्योहार खत्म होने के बाद मूर्ति को कुमारतुली में मेरे स्टूडियो में रखा जाएगा. 

कच्चा बादाम गाने का खुमार इन दिनों हर किसी पर छाया हुआ है.  देखें कुछ खास वीडियो

कच्चा बादाम गाने का खुमार ग्रेट खली पर भी देखने को मिला 

रानू मंडल ने कच्चा बादाम गाने को अपने अलग ही अंदाज में गाया है.

अब' कच्चा बादाम' सिंगर भुबन बड्याकर अपना नया गाना लेकर हाजिर हैं.

अब' कच्चा बादाम' सिंगर भुबन बड्याकर अपना नया गाना लेकर हाजिर हैं.

उनके नए गाने का नाम Amar Notun Gari है, जिसका मतलब है 'मेरी नई गाड़ी'.