फाइटर, शिकारी, शूटर.., देखें पुतिन का भौकाल 

यूक्रेन और रूस में जारी टकराव के बीच ब्लादिमीर पुतिन सुर्खियों में हैं.

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन सख्त फैसलों के लिए जाने जाते हैं. 

महाशक्तियों के दबाव के बावजूद पुतिन यूक्रेन पर बेहद आक्रामक हैं. 

उनका अंदाज पारंपरिक राष्ट्राध्यक्षों से बेहद अलग है. आगे तस्वीरों में देखें.

पीएम और राष्ट्रपति बनने से पहले पुतिन खुफिया एजेंसी केजीबी के एजेंट थे. 

करीब 16 सालों तक जासूस का काम करने के बाद पुतिन राजनीति में आ गए.

मीडिया में उनकी कई तस्वीरें हैं जो उन्हें एक दमदार शख्स के तौर पर पेश करती है. 

पुतिन कई बार सार्वजनिक तौर पर जूडो में दांव-पेंच आजमाते नजर आ चुके हैं.

पुतिन कई बार बंदूक थामे, जंगलों में शिकार पर जाते भी नजर आ चुके हैं. 

तस्वीरों से पता चलता है कि पुतिन को शुरुआत से हथियारों का शौक रहा है. 

पुतिन विशालकाय मछली को उठाते दिखाई दे रहे हैं.

पुतिन को घुड़सवारी का भी काफी शौक है. घोड़े पर सवार पुतिन का अंदाज किसी योद्धा से कम नहीं है.

खुद को फिट रखने के लिए पुतिन रोजाना स्विमिंग और वर्कआउट करते हैं.

पुतिन खुद अपनी गाड़ी में फ्यूल भरते दिखाई दे रहे हैं.

पुतिन स्पोर्ट्स के भी शौकीन हैं, इस तस्वीर में वह किसी एथलीट से कम नहीं दिख रहे.

जब रूस के जंगलों में आग लगी थी तो पुतिन ने एयरक्राफ्ट उड़ाकर लोगों को रेस्क्यू भी किया था. 

पुतिन एक शानदार शिकारी हैं, उनकी जंगल की तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं.

पुतिन फार्मूला वन की रेसिंग कार भी चला चुके हैं.

2022 के कैलेंडर में पुतिन की बिना शर्ट की तस्वीर सामने आई थी.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन अपने लाइफस्टाइल और फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.

लग्जरी लाइफ, महंगे शौक और कड़ा अनुशासन समेत कई बातें पुतिन को औरों से अलग बनाती हैं.

पुतिन अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं.