अशनीर ग्रोवर का करोड़ों का घर, अंदर से दिखता है ऐसा

रियलिटी टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया' काफी फेमस रहा, जिसमें कई बिजनेस मॉडल्स को शो के जजों से फंड्स मिले.

जजों में ऑनलाइन पेमेंट एप 'भारतपे' के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर का नाम फेमस रहा. 

फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, अशनीर की कुल संपत्ति लगभग 21,300 करोड़ है. 

अशनीर का दिल्ली में काफी लग्जरी घर है, जो अंदर से काफी आलीशान है. 

Shart Tank India Judge Ashneer Grover Luxury Delhi House Inside Photo

Shart Tank India Judge Ashneer Grover Luxury Delhi House Inside Photo

तो आइए अशनीर के घर की फोटोज भी देख लीजिए

अशनीर ग्रोवर का घर साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क में है, जो वहां का पॉश इलाका है. 

अशनीर का घर 18 हजार वर्ग फुट में है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए हो सकती है. 

अशनीर के घर की थीम हल्के पीले या क्रीम रंग (बेज कलर) की है. 

अशनीर के घर का इंटीरियर देखते ही बनता है, जिसे इंटीरियर डिजाइनर ने काफी अच्छे से सजाया है.

शेयर की गई घर की फोटोज को देखकर पता चलता है कि घर के कुछ रूम्स में लकड़ी की फ्लोरिंग है. 

अशनीर ने अपने बच्चों के कमरे में टीवी कैबिनेट की यह तस्वीर सोशल  मीडिया पर शेयर की थी.

अशनीर कला प्रेमी भी हैं, इसलिए उनके घर में कई सारी पेंटिंग्स और फोटोज लगी हुई हैं. 

अशनीर ने घर से काम करने के लिए अपना स्पेस भी बना रखा है, जहां बैठकर वे काम करते हैं. 

अशनीर के रूम से बाहर से काफी सुंदर व्यू दिखता है. वीडियो शेयर करके रूम के बाहर का नजारा भी शेयर किया था.

Shart Tank India Judge Ashneer Grover Luxury Delhi House Inside Photo

Shart Tank India Judge Ashneer Grover Luxury Delhi House Inside Photo

घर में अंदर भी काफी लंबी गैलरी है, जिसकी लाइटिंग, फ्लोरिंग, सजावटी आइटम्स ने सुंदरता को और बढ़ा दिया है. 

39 साल के अशनीर कारों के काफी शौकीन हैं और वे घर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के फोटोज शेयर करते रहते हैं.