दुनिया में एक
ऐसा स्थान है, जहां केवल 40 मिनट की ही
रात होती है
यहां रात के 12:43 बजे सूरज ढलता है, फिर
40 मिनट बाद उजाला
हो जाता है
यह जगह है उत्तरी नार्वे का हैमरफेस्ट शहर
ऐसा पूरे ढाई महीने तक चलता है
इस लिए इसे ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट सन’ भी कहते हैं
ये देश आर्कटिक सर्कल के अंदर
आता है
इसलिए यहां मई से जुलाई के बीच 76 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता है
वहीं, 40 मिनट की रात
के पीछे का कारण
एक खगोलीय
घटना है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए
क्लिक करें