US Deportation India: अमेरिका के नए इमिग्रेशन नियमों के तहत डिपोर्टेशन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को 119 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान अमृतसर (Amritsar) एयरपोर्ट पहुंचेगा। इनमें सबसे ज्यादा 67 पंजाबी नागरिक हैं। जानकारी के मुताबिक, यह विमान सुबह 10 से 11 बजे के बीच लैंड करेगा।
कौन-कौन लौटाए जा रहे हैं?
सूत्रों के अनुसार, डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों में पंजाब (Punjab) के 67, हरियाणा (Haryana) के 33, गुजरात (Gujarat) के 8, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 3, महाराष्ट्र (Maharashtra) के 2, राजस्थान (Rajasthan) के 2, गोवा (Goa), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के 2-2 लोग शामिल हैं। हालांकि, अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
इससे पहले भी हुई थी डिपोर्टेशन कार्रवाई
इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिका ने C-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान के जरिए 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया था। इस बार चर्चा है कि विमान भारतीय है, जिसमें डिपोर्ट किए गए लोगों को भारत लाया जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पहली बार सैन्य विमान से भेजे गए थे भारतीय
अमेरिकी सैन्य विमान भारतीय समय के अनुसार 4 फरवरी को सुबह 3 बजे सैन एंटोनियो (San Antonio) से रवाना हुआ था। यह पहली बार था जब अमेरिका ने अवैध अप्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया। करीब साढ़े तीन घंटे बाद यह विमान वापस लौट गया।
अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका ने डिपोर्टेशन के लिए 205 अवैध भारतीयों की पहचान की थी, जिनमें से 186 की सूची सार्वजनिक भी हुई थी। हालांकि, जब विमान उतरा तो स्पष्ट हो गया कि केवल 104 भारतीयों को ही वापस भेजा गया था। इस ऑपरेशन में अमेरिकी सरकार को करीब 6 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े।
अमेरिका में 7 लाख से ज्यादा अवैध भारतीय प्रवासी
प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Center) की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 तक अमेरिका में करीब 7 लाख से ज्यादा अवैध भारतीय प्रवासी रह रहे हैं। यह संख्या मेक्सिको (Mexico) और अल साल्वाडोर (El Salvador) के बाद तीसरी सबसे बड़ी है।
अमेरिकी अप्रवासन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी (ICE) के मुताबिक, बीते तीन वर्षों में औसतन 90 हजार भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। इनमें से ज्यादातर पंजाब, गुजरात और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से ताल्लुक रखते हैं।
डिपोर्ट किए गए भारतीयों की वापसी के बाद उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वे कानूनी रूप से फिर से अमेरिका जाने का मौका पा सकते हैं, जबकि अन्य अब भारत में ही अपने नए करियर विकल्प तलाश रहे हैं।