Kumbh Mela 2025 Special Bath for Prisoners: यूपी की 75 जेलों में बंद 90 हजार से अधिक कैदियों (Prisoners) को महाकुंभ 2025 (Kumbh Mela 2025) में पुण्य लाभ का अवसर मिलेगा। योगी सरकार (Yogi Government) के विशेष निर्देश पर जेल प्रशासन प्रयागराज (Prayagraj) के संगम से पवित्र जल लाकर कैदियों के लिए स्नान की व्यवस्था कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान (UP Jail Minister Dara Singh Chauhan) के कार्यालय के अनुसार, यह विशेष कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रदेशभर की जेलों में संगम से लाए गए जल को सामान्य पानी में मिलाकर कैदियों को स्नान कराया जाएगा, जिससे वे आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर सकें।
#UttarPradesh : Prisoners of the Unnao district jail were given a holy bath after water was brought from the Mahakumbh in Prayagraj to the prison complex.
The holy water of #TriveniSangam was mixed in the water tank at the prison to give the prisoners a holy bath.… pic.twitter.com/VVYbpKlhNQ
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 18, 2025
कैसे होगा जेल में महाकुंभ स्नान?
उत्तर प्रदेश कारागार महानिदेशक पी.वी. रमासास्त्री (UP DG Prisons P.V. Ramasastry) ने बताया कि जेल मंत्री के निर्देश पर इस विशेष धार्मिक कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। प्रयागराज के संगम (Sangam) से पवित्र जल लाकर जेलों में स्थापित विशेष जल टैंकों (Water Tanks) में संग्रहित किया जाएगा। इसके बाद इस जल को सामान्य पानी में मिलाकर कैदियों के स्नान के लिए उपयोग किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान जेल मंत्री दारा सिंह चौहान और वरिष्ठ जेल अधिकारी लखनऊ जेल में मौजूद रहेंगे। अन्य जेलों में भी अधिकारी इस आयोजन की देखरेख करेंगे।
प्रयागराज, गोरखपुर और उन्नाव जेलों में विशेष तैयारियां
- गोरखपुर (Gorakhpur) जिला जेल के जेलर ए.के. कुशवाहा (A.K. Kushwaha) ने बताया कि जेल प्रशासन ने प्रहरी अरुण मौर्य (Arun Maurya) को प्रयागराज भेजा है, जो संगम का पवित्र जल लेकर आएंगे।
- प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल (Naini Central Jail, Prayagraj) के वरिष्ठ अधीक्षक रंग बहादुर (Rang Bahadur) ने कहा कि जेल में 21 फरवरी को विशेष स्नान की व्यवस्था होगी।
- प्रयागराज जिला जेल (Prayagraj District Jail) की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे (Amita Dubey) ने बताया कि यहां 1,350 कैदी इस धार्मिक आयोजन को लेकर उत्साहित हैं।
पहले भी हो चुका है ऐसा आयोजन
इससे पहले 17 फरवरी को उन्नाव जेल (Unnao Jail) में इसी तरह का स्नान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्नाव जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह (Jail Superintendent Pankaj Kumar Singh) ने कहा कि इस योजना पर लंबे समय से विचार किया जा रहा था और अब 21 फरवरी को इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
गौरतलब है कि महाकुंभ मेला 2025 (Kumbh Mela 2025) का समापन 26 फरवरी को होगा। ऐसे में योगी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि जेल में बंद कैदी भी इस धार्मिक आयोजन से जुड़कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकें।
महाकुंभ 2025 में अब जेलों में बंद कैदी भी पुण्य लाभ ले सकेंगे। योगी सरकार के इस फैसले से जेलों में धार्मिक माहौल बनेगा और कैदियों को आध्यात्मिक शांति मिलेगी। 21 फरवरी को होने वाले इस आयोजन के लिए सभी जेलों में तैयारी पूरी कर ली गई है।






