Delhi Election Result 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा, और इस हार पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बड़ा बयान दिया। भारद्वाज ने दिल्ली के 9% वोटर्स को ‘बेवफा’ बताते हुए उन्हें हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने अपनी बात को समझाने के लिए इंटरनेट पर वायरल हो चुके प्रसिद्ध मीम ‘Sonam Gupta Bewafa Hai‘ का भी जिक्र किया।
AAP की हार में 9% ‘बेवफा’ वोटर्स की भूमिका?
सौरभ भारद्वाज के अनुसार, दिल्ली में 18% वोटर्स ऐसे हैं जो लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट देते थे, लेकिन विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में आम आदमी पार्टी का समर्थन करते थे। लेकिन इस बार इनमें से आधे, यानी 9% वोटर्स ने अपना रुख नहीं बदला और बीजेपी को ही वोट दिया। यही बदलाव आम आदमी पार्टी की हार की एक बड़ी वजह बना।
‘BJP के वोटर्स अडिग, AAP का कोर सपोर्ट कम हुआ’
भारद्वाज ने अपने विश्लेषण में बताया कि दिल्ली में 32-33% वोटर्स ऐसे हैं जो हर हाल में बीजेपी के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि इन वोटर्स को किसी भी मुद्दे से फर्क नहीं पड़ता। 2015 में जब AAP ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, तब भी बीजेपी को 32% वोट मिले थे। 2019 और 2020 में भी यह ट्रेंड जारी रहा।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा का दिल्ली में 32-33% कोर वोटर बेस है। इस वोट बैंक को कोई मुद्दा प्रभावित नहीं करता, चाहे जनलोकपाल आंदोलन हो, चाहे AAP की लहर हो।’
Delhi में वोटिंग पैटर्न कैसे बदला?
दिल्ली के चुनावी आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए सौरभ भारद्वाज ने 2014, 2015, 2019 और 2020 के ट्रेंड का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 2014 से 2020 तक AAP को 18% वोटर्स का अतिरिक्त समर्थन मिलता रहा, जो लोकसभा में BJP को और विधानसभा में AAP को वोट देते थे। लेकिन इस बार 9% वोटर्स ने BJP को ही वोट दिया, जिससे AAP को नुकसान हुआ।
उन्होंने कहा, ‘इस बार 9% वोटर हमारी तरफ आया ही नहीं। यह वही 9% वोट है जिसका हमें इंतजार था। कहा जा सकता है कि यह 9% वोट ‘बेवफा’ निकला। मुझे याद है कि पुराने नोटों पर लिखा जाता था – Sonam Gupta Bewafa Hai। आज आम आदमी पार्टी भी कह सकती है कि दिल्ली का 9% वोटर बेवफा निकला।’
क्या AAP को फिर मिलेगा इन 9% वोटर्स का समर्थन?
AAP नेता भारद्वाज को उम्मीद है कि यह 9% वोटर भविष्य में वापस AAP के पक्ष में आएंगे। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के समर्थकों को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। यह ट्रेंड हमेशा नहीं रहेगा। आज नहीं तो कल, यह 9% वोटर हमारी पार्टी की ओर वापस आएगा।’
दिल्ली में BJP vs AAP का वोट शेयर
इस चुनाव में बीजेपी को 48% वोट शेयर मिला, जबकि AAP को केवल 22%। भारद्वाज ने इस अंतर को समझाते हुए कहा कि सिर्फ 2% वोट शेयर के अंतर से सीटों का इतना बड़ा फासला आया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने 48% वोट लेकर 48 सीटें जीत लीं, और हमें 22% वोट के साथ सिर्फ 22 सीटें मिलीं।’
‘Sonam Gupta Bewafa Hai’ मीम से क्यों जोड़ा AAP नेता ने चुनावी नतीजे?
भारद्वाज ने चुनावी नतीजों की तुलना ‘Sonam Gupta Bewafa Hai’ वाले प्रसिद्ध मीम से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ मीम वायरल हुआ था, उसी तरह अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी भी कह सकती है कि ‘9% वोटर्स बेवफा निकले’।
क्या 2029 में बदलेगा समीकरण?
AAP को भरोसा है कि यह 9% वोटर भविष्य में फिर से उनके पक्ष में आ सकता है। लेकिन क्या वाकई ऐसा होगा, यह 2029 के चुनावों में ही पता चलेगा।