सीएम ममता बनर्जी ने शहर के रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए एकत्रित लोगों से बात करते हुए उनसे एकजुट होने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 के लोकसभा चुनावों में परास्त हो। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं…मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन देश को बांटने नहीं दूंगी।”
‘कम्युनल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी’
शुभेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कि बेशर्म कम्युनल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, क्या ईद-उल-फितर पर मुस्लिम समुदाय को बधाई देने का यही तरीका है? क्या आपके मन में उनके प्रति रत्ती भर भी सम्मान है या आप उन्हें केवल अपना वोटबैंक मानते हैं? आपने सुबह ही उनके त्योहार में जहर घोल दिया। देर-सवेर आप राजनीति के इस साम्प्रदायिक ब्रांड की भारी कीमत चुका रहे होंगे। आप सबको लड़ाना, उल्झाना चाहती हैं ताकि वे आपकी अक्षमता, विकास की कमी, रोजगार के अवसरों की कमी और बिखरी कानून व्यवस्था पर सवाल न उठाएं।’
https://twitter.com/SuvenduWB/status/1649707927530528769
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं…मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन देश को बांटने नहीं दूंगी।” भाजपा पर देश के संविधान को बदलने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘वह पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू होने नहीं देंगी।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं (अपने राजनीतिक विरोधियों के) धन बल और केंद्रीय एजेंसियों से लड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं अपना सिर नहीं झुकने दूंगी।”
तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीतिक उद्देश्य के साथ उनकी पार्टी पर कार्रवाई करने का आरोप लगाती है। ममता ने कहा, ‘‘एक साल में यह तय करने के लिए चुनाव होंगे कि हमारे देश में कौन सत्ता में आएगा। हमसे वादा करिए कि हम एकजुट होंगे और विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी अगले चुनावों में उन्हें सत्ता से बाहर कर दें। अगर हम लोकतंत्र को बचाने में नाकाम रहे तो सबकुछ खत्म हो जाएगा।” 3