लुधियाना (The News Air): न्यू हरगोबिंद नगर इलाके में शुक्रवार सुबह गले में रस्सी बांधकर गोल-गोल घूमते हुए खेल रही 3 साल की बच्ची की गला घुटने से मौत हो गई। वह अपनी 5 साल की बड़ी बहन के साथ खेल रही थी। परिवार को घटना का पता उस समय लगा जब उसकी बड़ी बहन मां को बुलाकर लाई। बच्ची की मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो बच्ची को अचेत अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान 3 वर्षीय सहिजा के रूप में हुई है।
थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में भेज दिया। मृतका सहिजा के पिता मोहिन के बताया कि वह न्यू हरगोबिंद नगर इलाके में किराए के मकान पर रहते हैं। वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं । मोहिन के मुताबिक शुक्रवार सुबह सहिजा अपनी बड़ी बहन के साथ छत पर खेल रही थी। खेल के दौरान सहिजा के गले में रस्सी बांधकर गोल-गोल घूम रही थी, तभी सहिजा के गले में बांधी रस्सी कस गई और वह वहीं अचेत होकर गिर गई। उसके साथ खेल रही बड़ी बहन ने उसको उठाया तो वह नहीं उठी तो वह छत से नीचे उतर पर अपनी मां को बुलाकर लाई लेकिन तब तक सहिजा के दम तोड़ दिया था। एस.एस.ओ. गगनदीप सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।