अंबाला: हिंदू संगठनों द्वारा बीते रोज पलवल में महापंचायत कर 28 अगस्त को फिर से ब्रज मंडल यात्रा निकले जाने का निर्णय लिया है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अपने धार्मिक अनुष्ठान करने की इजाजत हमारा संविधान देता है और उनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है और हम सबकी सुरक्षा करेंगे। अभी हमारे पास कोई दरखास्त नहीं आई है कौन करना चाहते हैं, कितने लोग करना चाहते हैं, जब आएगी देखेंगे।
वहीं नूंह के आस पास रहने वाले लोगों द्वारा हथियारों के लाइसेंस मांगे जाने पर विज ने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए हथियार लेने की सभी को इजाजत है। हरियाणा में तो हमने ऑनलाइन सिस्टम कर दिया है। कोई भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला द्वारा सार्वजनिक मंच से कहे जाने पर कि जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे ‘राक्षस’ प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं।” पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला की ऑप्टिकल नस खराब हो गई है। जिनकी ऑप्टिकल नस खराब हो जाती है उनको बहुत ही धुंधला नजर आता है इसीलिए सुरजेवाला को लोगों में शैतान नजर आ रहा है।
अनिल विज ने कहा कि लोग तो प्रजातंत्र के भगवान हैं। इनको इस प्रकार से कहना ये ओछी मानसिकता है। सुरजेवाला को किसी अच्छे आई सर्जन से अपनी आंख ठीक करवानी चाहिए और यदि न हो तो मैं बता सकता हूं अच्छा आई सर्जन।