लुधियाना (The News Air) लुधियाना में सोमवार से पक्खोवाल रेलवे अंडर पास शुरू हो जाएगा। MLA गुरप्रीत गोगी इसका उद्घाटन करेंगे। इससे पहले इस पर राजनीति शुरू हो गई है। रविवार रात को अंडरपास का जायजा लेने के लिए सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे। उन्होंने कहा कि विधानसभा वेस्ट के विधायक अंडरपास शुरू होने से एक दिन पहले अपनी कारों का काफिला लेकर अंडरपास से गुजरे हैं। यह गलत है।
अंडर पास शुरू करने से एक दिन पहले इस तरह से विधायक की गाड़ी गुजरना कहीं न कहीं ये दर्शाता है कि विधायक चाहते हैं कि पहली गाड़ी इस अंडरपास से उनकी ही गुजरे। इसका निर्माण आखरी पड़ाव में जल्दबाजी में करवाया गया है। अंडरपास को चालू करने के लिए विधायक मंत्री का इंतजार कर रहे हैं, जबकि इसका उद्घाटन किसी भी आम व्यक्ति या आम आदमी पार्टी के किसी भी वॉलंटियर से करवाया जा सकता है।
ढाई लाख की आबादी को मिलेगा लाभ
अंडर पास खुलने से आस-पास के इलाकों के करीब ढाई लाख आबादी को लाभ मिलेगा। एक लेन में भाईबाला चौक से सिधवां कैनाल की तरफ जाने के लिए लोग इस अंडरपास का इस्तेमाल कर सकेंगे।
वहीं दूसरी लेन मॉडल टाउन एक्सटेंशन से शुरू होकर निगम जोन-D की तरफ निकलती है। अभी इन दोनों लेन को वन वे के रूप में लोग इस्तेमाल करेंगे। नए अंडरपास का इस्तेमाल सिर्फ सिधवां कैनाल की तरफ जाने के लिए किया जा सकेगा। अंडरपास खुलने के बाद ट्रैफिक सिस्टम में लोग काफी राहत महसूस करेंगे।
18 सितंबर 2021 को पूरा होना था प्रोजेक्ट
बता दें 18 सितंबर 2021 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाना था। 31 अगस्त 2022 को कंपनी को दूसरी डेड लाइन दी गई थी। 21 दिसंबर 2022 को काम पूरा नहीं होने पर तीसरी डेड लाइन तय की गई थी। 2023 में मई महीने इसे पूरा करने का टारगेट रखा गया था। इसके बाद अब इसे लोगों के लिए खोला जा रहा है।