– बाबा साहब ने शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया, उन्हीं का अनुशरण करके ‘‘आप’’ की सरकार ने शिक्षा पर बहुत काम किया है- अरविंद केजरीवाल
– सभी पार्टियां ‘‘आप’’ की नकल करके गारंटी तो दे रही हैं, लेकिन शिक्षा की बात आज भी कोई नहीं कर रहा है- अरविंद केजरीवाल
– अगर हम स्कूल-अस्पताल नहीं बनाते, मुफ्त बिजली-पानी महिलाओं का बस में सफ़र और तीर्थ यात्रा नहीं करवाते तो ये इतनी अड़चन नहीं डालते- अरविंद केजरीवाल
– हमारे काम ने इनकी नींद हराम कर रखी है, इन्हें पता है दिल्ली में ‘‘आप’’ को हरा नहीं सकते, इसलिए ये हमसे सत्ता छिनने में लगे हैं- अरविंद केजरीवाल
– ‘‘संघर्ष और सेवा‘‘ बाबा साहब के दो प्रमुख मंत्र थे, ये दोनों ही मंत्र आम आदमी पार्टी पर अक्षरसः लागू होते हैं- अरविंद केजरीवाल
– सत्ता में आने के बाद लगा था कि हमारा संघर्ष पूरा हुआ, अब सेवा करेंगे, लेकिन इन्होंने इतनी अड़चनें लगाई कि अब लगता है ‘‘आप’’ तो पैदा ही संघर्ष के लिए हुई है- अरविंद केजरीवाल
– अगर मनीष सिसोदिया आज भाजपा में चले जाएं तो दो दिन में बाहर आ जाएंगे, लेकिन वो बाबा साहब और भगत सिंह के चेले हैं, मर-मिट जाएंगे, पर झुकेंगे नहीं- अरविंद केजरीवाल
– इन लोगों ने ठान लिया है कि हमें काम नहीं करने देना है और हमने भी ठाना है कि हम लोग काम तो करके रहेंगे- अरविंद केजरीवाल
– हमारे पास जनता के आशीर्वाद के अलावा कुछ भी नहीं हैं, अपना संघर्ष जारी रखना होगा, हमें न हताश होना है और न तो डरना है- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 06 दिसंबर (The News Air) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी घटनाओं को साझा किया। सीएम ने कहा कि हम लोग बाबा साहब के चेले हैं। केवल आम आदमी पार्टी ही देश को शिक्षा की गारंटी दे सकती है। बाबा साहब ने शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया। उनके बताए रास्ते पर चलकर हमने शिक्षा पर बहुत काम किया है। आज देश की दोनों बड़ी पार्टियां आम आदमी पार्टी की नकल करके जनता को तरह-तरह की गारंटी दे रही हैं, लेकिन शिक्षा की बात आज भी कोई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे काम ने इन लोगों की नींद हराम कर रखी है। इनको पता है दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हरा नहीं सकते। इसलिए ये हमसे दिल्ली की सत्ता छिनने में लगे हैं। इन लोगों ने ठान लिया है कि हमें काम नहीं करने देना है और हमने भी ठान लिया है कि हम काम तो करके रहेंगे।
आम आदमी पार्टी ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रहे। इस दौरान ‘‘जय भीम’’ और ‘‘भारत माता’’ का नारा भी खूब गूंजा। इस अवसर पर बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर आधारित भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली के एससी/एसटी विंग के अध्यक्ष एवं विधायक विशेष रवि ने की। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद, पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव (संगठन) एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक, मंत्री, विधायक कुलदीप कुमार समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाबा साहब के जीवन से जुड़े किस्से लोगों को बताएं, ताकि वो भी प्रेरणा ले सकें- अरविंद केजरीवाल
इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के एक बहुत बड़े महापुरुष बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। हम पूरे दिल से बाबा साहब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और हर कदम पर हमें बाबा साहब गाइड करें, ऐसा आशीर्वाद मांगते हैं। सीएम ने कहा कि मेरी इच्छा है कि सभी लोग बाबा साहब के जीवन से जुड़े किस्से अपने घर, परिवार और समाज में जाकर बताएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा मिले।
बाबा साहब को क्लास में घुसने नहीं दिया जाता था, बाहर ही उनको बैठा दिया जाता था- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े किस्से सुनाते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि बाबा साहब दलित परिवार में पैदा हुए थे और उनके माता-पिता बहुत ही गरीब थे। उनके घर में खाने को भी था। उन दिनों छुआछूत इतनी ज्यादा थी कि जब वो स्कूल जाया करते थे तो अपना टाट अपने साथ लेकर जाते थे। बाबा साहब को क्लास में घुसने नहीं दिया जाता था, क्लास के बाहर ही उनको बैठा दिया जाता था। हम कल्पना कर सकते हैं कि क्लास रूम में टीचर बच्चों को पढ़ा रहा है और बाहर बैठकर बाबा साहब उसको सुना करते थे। बाबा साहब को उस घड़े से पानी भी नहीं पीने दिया जाता था, जो बाकी बच्चों के लिए होता था। इस तरह से उन्होंने अपनी प्रारंभिक, स्कूल और कॉलेज की शिक्षा पूरी की। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद बाबा साहब 1913 में अमेरिका के कोलंबिया में पढ़ने चले गए। आज भी कोलंबिया यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी मानी जाती है और वहां एडमिशन लेना लगभग नामुमकिन सा है। आज भी अगर कोई बच्चा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहे तो आसान नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबा साहब कितने प्रतिभाशाली रहे होंगे कि 1913 में उनको कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला।
बाबा साहब शिक्षा को इतना तबज्जो देते थे कि उन्होंने कोलंबिया और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से दो पीएचडी की- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज अगर आपको अमेरिका, फ्रांस, जापान या इटली के किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होता होता है तो आप गूगल पर सर्च करके फार्म डाउनलोड करते हैं और ऑनलाइन आवेदन करते हैं। लेकिन उन दिनों में गूगल और इंटरनेट नहीं था। यह बहुत ही आश्चर्य की बात है कि एक गांव में बहुत ही गरीब परिवार के रहने वाले बाबा साहब को किसने बताया होगा कि कोई अमेरिका देश भी है और वहां कोलंबिया यूनिवर्सिटी है, उसका फार्म कहां मिलता है और कैसे आवेदन करना होता है। बाबा साहब ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। बाबा साहब पढ़ाई को इतना तबज्जो देते थे कि उनका एक पीएचडी से मन नहीं भरा। फिर उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दूसरी पीएचडी के लिए आवेदन किया। यहां भी एडमिशन लेना लगभग नामुमकिन है। लंदन में पढ़ाई के दौरान पैसे खत्म हो गए तो बाबा साहब वापस भारत आ गए। भारत में कुछ पैसे कमाए और फिर पीएचडी पूरी करने के लिए दोबारा लंदन गए और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की।
अगर बाबा साहब 10-15 साल और जीवित रह जाते तो वो देश के सारे सरकारी स्कूल ठीक कर देते- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बाबा साहब हम लोगों को समय से पहले छोड़कर चले गए। अगर बाबा साहब 10-15 साल और जीवित रह जाते तो वो अपने जीते जी देश के सारे सरकारी स्कूल ठीक कर जाते। आज देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं इन 75 सालों में इन राजनीतिक दलों ने मिलकर सरकारी स्कूलों को बेड़ा गर्क कर दिया। इन दलों के एजेंडे में शिक्षा है ही नहीं। आम आदमी पार्टी को छोड़ दें तो कोई दूसरी पार्टी नहीं चाहती है कि देश के गरीब परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। हमारे देश ने बहुत बड़े-बड़े सूरमाओं को पैदा किया, लेकिन बाबा साहब अकेले सख्स हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा शिक्षा को महत्व दिया। बाबा साहब के अलावा किसी ने भी शिक्षा के बारे में बात नहीं की। बाबा साहब ने गरीबी से निकल कर बड़े संघर्षों के बाद इतनी अच्छी शिक्षा प्राप्त की थी।
आम आदमी पार्टी को छोड़कर कोई भी दूसरी पार्टी शिक्षा की बात नहीं करती है- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों ने आम आदमी पार्टी का सारा एजेंडा चोरी कर लिया। सबसे पहले मैं ही जनता के बीच जाकर केजरीवाल की गारंटी कहता था। अब तो सभी राजनीतिक पार्टियां गारंटी दे रही हैं और ये सभी अब घोषणा पत्र भूल गए। सभी दल अब बिजली फ्री की बात कर रहे हैं, लेकिन आज भी शिक्षा की बात कोई नहीं कर रहा है। शिक्षा की गारंटी केवल आम आदमी पार्टी दे सकती है, क्योंकि हम बाबा साहब अंबेडकर के चेले हैं। देश की दोनों बड़ी पार्टियों के संकल्प पत्र उठाकर देख सकते हैं। ये दोनों ही पार्टियां फ्री में बाकी चीजें देने की बात तो करती हैं लेकिन बच्चों के लिए सरकारी स्कूल ठीक करने की बात कभी नहीं कहती हैं। शिक्षा की बात आम आदमी पार्टी को छोड़कर कोई और पार्टी नहीं करती है। आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के ऊपर बहुत काम किया है।
इस देश के लोगों को 75 साल तक जानबूझ कर अशिक्षित रखा गया- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सब लोग बहुत ही आम लोग हैं। हमारे 90 फीसद से ज्यादा विधायक किसी नेता के बच्चे नहीं है, ये लोग किसी राजनीति पार्टी से निकल कर नहीं आए हैं। ये सभी लोग आम लोग हैं और आम आदमी की समस्या को समझते हैं। मेरी पूरी रिश्तेदारी में कोई भी राजनीति में नहीं है। इसलिए हम सभी लोग शिक्षा के महत्व को समझते हैं कि अगर एक परिवार के बच्चे को अच्छी मिल जाए तो उस परिवार की गरीबी समेत कई समस्याएं दूर हो जाती है। वहीं, अगर किसी परिवार के बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिले तो उसकी आने वाली पीढ़ियां भी पिछड़ी रह जाती है। इसलिए सभी के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए हम लोगों ने शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर दिया। मुझे लगता है कि पिछले 75 साल से इस देश के लोगो को जानबूझ कर अशिक्षित रखा गया। अगर 5-7 साल के अंदर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने दिल्ली के दो करोड़ लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकती है तो 75 साल में देश के 140 करोड़ लोगों को भी अच्छी शिक्षा दी जा सकती थी, लेकिन जानबूझ कर लोगों को अनपढ़ रखा गया।
जैसे बाबा साहब का पूरा जीवन ही संघर्ष था, वैसे ही हमें भी संघर्ष में ही जीना है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब के संघर्ष और सेवा दो प्रमुख मंत्र थे। उनके दोनों ही मंत्र आम आदमी पार्टी पर लागू होते हैं। जब दिल्ली में हमारी 70 में से 67 सीटें आई थी तो हमें लगा कि हमारा संघर्ष पूरा हुआ और अब हम जनता की सेवा करेंगे। लेकिन इन लोगों ने हमें जिस तरह से तंग किया, काम नहीं करने दिया, इतनी अड़चनें लगाई और एक के बाद एक कानून लाकर हमारी सारी पावर छीन ली। हम लोगों ने बिना पावर के भी इतने काम किए। इन अड़चनों को देखकर मुझे लगने लगा कि आम आदमी पार्टी तो पैदा ही संघर्ष के लिए हुई है। जो लोग आम आदमी पार्टी में आएं, वो पहले ही ये सोच लें कि यह कांटों का ताज है। हमारा पूरा जीवन ही संघर्ष है और हमें संघर्ष में ही जीना है। जैसे बाबा साहब का पूरा जीवन ही संघर्ष था, वैसे ही हमें भी संघर्ष में ही जीना है। आज ये लोग लगातार हमारे काम रोक रहे हैं। इन लोगों ने ठान लिया है कि हमें काम नहीं करने देना है और हमने भी ठाना है कि हम लोग काम तो करके रहेंगे। जब हम लोग सड़क पर थे, तब भी इन लोगों से काम करवा लेते थे। अब तो सरकार के अंदर आ गए हैं, कुछ न कुछ रास्ते तो निकल ही जाएंगे।
बाबा साहब ने अपने वसूलों से कभी समझौता नहीं किया, हम लोग भी देश के लिए अपने वसूलों से समझौता नहीं करेंगे- अरविदं केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें संघर्ष से घबराना नहीं है। आज आम आदमी पार्टी के तीन-चार नेता जेल के अंदर हैं। आज अगर वो लोग झुक जाएं और इनकी बात मान कर भाजपा में चले जाएं तो दो दिन के अंदर जेल से बाहर आ जाएंगे। मनीष सिसोदिया की धर्मपत्नी बहुत ज्यादा बीमार हैं, उनका बेटा कनाडा में है और उनका ख्याल रखने वाला घर में कोई नहीं है। मनीष सिसोदिया जेल में रहते हुए करीब 10 महीने हो गए हैं। अगर आज भी मनीष सिसोदिया भाजपा के साथ हाथ मिला लें तो अच्छी जिंदगी जी सकते हैं। मनीष सिसोदिया बाबा साहब और भगत सिंह के चेलते हैं, वो मर जाएंगे लेकिन झुकेंगे नहीं। हम लोग देश के लिए लड़ने आए हैं, देश के लिए अपने वसूलों से समझौता नहीं करेंगे। बाबा साहब की जीवनी को पढ़ने से पता चलता है कि न जाने कितने ऐसे मौके आए, जब उन पर समझौता करने का दवाब बना, लेकिन उन्होंने अपने वसूलों से कभी समझौता नहीं किया। ऐसे ही हमें भी देश के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना है।
ऊपरवाले ने हमें ये मौका सेवा करने के लिए दिया है, सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछले जन्म में कुछ अच्छे काम किए होंगे तभी ऊपरवाले ने मामूली पृष्ठभूमि से आए हम लोगों को कितना बड़ा मौका दे दिया कि कोई विधायक, कोई मंत्री तो कोई मुख्यमंत्री बन गया। इसको हम लोगों को एक अवसर के रूप में देखना है कि ऊपरवाले ने हमें एक अवसर दिया है। ऊपरवाला किसी को पैसे, किसी को सत्ता तो किसी को कुछ दे दे देता है, लेकिन अगर उसको ये अहंकार हो जाए कि मुझे तो मेरी बदौलत ये ओहदा मिला है तो वो आदमी खत्म हो जाता है। हमें ये बात गांठ बांध कर रखनी है कि ऊपरवाले ने हमें ये मौका दूसरों की सेवा करने के लिए दिया है, सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं दिया है। इसलिए हमें इस सत्ता का सेवा में इस्तेमाल करना है। हमारे सामने बहुत सी अड़चनें हैं। मेरे पास कई सारे विधायक आते हैं और कहते हैं कि काम नहीं हो पा रहा है। हम इसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
हमें अपने काम से भाजपा-कांग्रेस वालों का भी दिल जीतना है, एक दिन ऐसा भी आएगा, जब देश के 140 करोड़ लोग ‘‘आप’’ के सदस्य होंगे- अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा कि अगर हम लोग सफल नहीं होते तो हमारे सामने कोई अड़चन नहीं आती। अगर हम सरकारी अस्पतालों-स्कूलों में काम नहीं करते, महिलाओं का बस में सफर, बिजली-पानी और तीर्थ यात्रा फ्री नहीं करते तो कोई भी अड़चन डालने वाला नहीं था। अगली बार हम दिल्ली हार जाते। लेकिन आज उनको ये पता है कि इन कामों की बदौलत आम आदमी पार्टी से दिल्ली कोई नहीं छिन सकता। दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी से बहुत प्यार करते हैं। इसलिए वो लोग ‘‘आप’’ से दिल्ली छीनने के लिए अड़चन तो डालेंगे ही। वो लोग जितनी अड़चनें डाल रहे हैं, आप लोगों को उतना ही खुश होना चाहिए कि हम लोग सफल हो रहे हैं और उनकी नींद हराम कर रखी है। इसलिए वो अड़चनें डाल रहे हैं। हम सभी लोगों इन अड़चनों को पार करके सेवा करनी पड़ेगी। हमें सबकी सेवा करनी है, चाहे वो भाजपा या कांग्रेस का ही समर्थक क्यों न हो। हमें अपने काम की बदौलत भाजपा-कांग्रेस वालों का भी दिल जीतना है। एक दिन आएगा, जब दिल्ली के ढाई करोड़ लोग आम आदमी पार्टी के सदस्य होंगे और एक दिन ऐसा भी आएगा, जब देश के 140 करोड़ लोग आम आदमी पार्टी के सदस्य होंगे। आम आदमी पार्टी से मेरा मतलब मुल्क (भारत) है, हमें भारत के लिए काम करना है। कल को अगर देश और आम आदमी पार्टी में से कोई एक को चुनना हो तो आम आदमी पार्टी को लात मारकर देश को चुन लेना।
जिस दिन जीवन में आपने समझौते कर लिए, उसी दिन आपकी जिंदगी खत्म- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के दौरान तीनों ही पार्टियों के लोग आपस में मिल गए थे और बहुत ही अच्छी तरह मिलकर काम किया था। हमें वही भावना हमेशा रखनी है। हम लोग एक-दूसरे के दुश्मन नहीं है, एक ही मुल्क के लोग हैं। मुझे समझ नहीं आता है कि हम लोगों ने एक-दूसरे के प्रति इतना जहर क्यों भर लिया है? हमारे पास कुछ भी नहीं है। हम फक्कड़ लोग हैं। हमारे पास न पैसे हैं और न आदमी हैं, सिर्फ जनता का आशीर्वाद है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों के माता-पिता ये मानते हैं कि हम लोगों ने उनके बच्चों का भविष्य बना दिया। उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। हम लोगों ने करोड़ों लोगों को सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त इलाज कराया, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है। यही हमारी संपत्ति है। हमें अपना संघर्ष जारी रखना होगा, हमें हताश नहीं होना है और न तो डरना है। बाबा साहब के महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सभी लोग कसम खाकर जाएं कि हमें आखरी दम तक संघर्ष करते रहना है। बाबा साहब का पूरा जीवन ही संघर्ष था, वो आखरी दम तक संघर्ष किए। बाबा साहब ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समेत हर स्तर पर संघर्ष किया। हमारा जीवन ही संघर्ष है। जिस दिन जीवन में आपने समझौते कर लिए और कमजोर पड़ गए, उसी दिन आपकी जिंदगी खत्म है। इसलिए हमें समझौता नहीं करना है, मजबूती के साथ आगे बढ़ना है। हमें संघर्ष में ही खुशी ढूंढनी है। जिस दिन आप संघर्ष को अपने जीवन का हिस्सा बना लेंगे, उसी में खुशियां आने लगेंगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में भी दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा पहुंचे और परिसर में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर दिल्ली विधानसभा परिसर में स्थित बाबा साहब की पवित्र मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। हम सबको बाबा साहब के महान विचारों, उनके आदर्शों से सीखकर देश की तरक़्क़ी में अपनी भागीदारी देनी है।’’
अगर हम बाबा साहब के ‘शिक्षित रहो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ सूत्र को मंत्र बना लें तो हम उनके सपनों के भारत का निर्माण कर पाएंगे- राज कुमार आनंद
इस अवसर पर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि बाबा साहब का एक रूप राजनेता और दूसरा रूप समाज सुधारक का था। वो कई बार अर्थशास्त्री और समाजशास्त्री के रूप में भी नजर आते हैं। उनके ये सभी रूप आज भी गरीबों, मजदूरों, वंचितों और शोषितों के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। आज अगर हम आजादी से जीवन जी पा रहे हैं तो यह सब बाबा साहब के संघर्षों का ही नतीजा है। आजादी के इतने सालों के बाद भी आज वंचित वर्ग के खिलाड़ियों, मजदूरों और व्यापारियों को बाकी तबकों से ज्यादा मेहमत करनी पड़ती है। अगर हम बाबा साहब के तीन सूत्र शिक्षित रहो, संगठित रहो, संघर्ष करो को मंत्र बना लें तो हम उनके सपनों के भारत का निर्माण कर पाएंगे। जिसमें सबको समान अवसर मिलेंगे। मुझे गर्व है कि मैं दिल्ली सरकार का हिस्सा हूं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर काफी अच्छा काम किया है। इससे दलितों, पिछड़ों और मजदूर वर्ग को फायदा पहुंचा है। दिल्ली सरकार की इन तमाम योजनाओं से हमारे लोगों का फायदा हुआ है। अब पूरी दिल्ली को एकजुट होना पड़ेगा। अगर कोई पार्टी आपके लिए अच्छा काम कर रही है तो आपको भी आगे आकर इनका एक तरफा समर्थन करना होगा।
बाबा साहब का पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा, हमें उनके जीवन से बहुत प्रेरणा मिलती है- विशेष रवि
इस दौरान मौजूद ‘‘आप’’ की एससी/एसटी विंग के प्रदेश एवं विधायक अध्यक्ष विशेष रवि ने कहा कि बाबा साहब के जीवन के संघर्षों से हमें बहुत प्रेरणा मिलती है। उनका पूरा जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। इसके बावजूद उन्होंने समाज के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए। हम सभी को इस बात पर विचार करना चाहिए कि आज इतनी अच्छी परिस्थिति में रहकर हम बाबा साहब के विचारों को समझते हुए और उनको अपनाते हुए समाज के प्रति अपना योगदान दें। हम अपने मन में यह विचार रखें कि समाज में हर व्यक्ति चाहें वो किसी धर्म-जाति या वर्ग से आता है, हम सभी इंसान हैं। जिस तरह बाबा साहब को सिर्फ लोग दिखाई देते थे, हमें उनके संकल्प को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए। हम जहां भी हैं, हमें अपने-अपने क्षेत्र में अपने स्तर पर मानवता के लिए योगदान देना चाहिए।
उनकी लड़ाई बाबा साहब के बनाए संविधान को खत्म करने की है और हमारी लड़ाई इसे बचाने की है- कुलदीप कुमार
वहीं, ‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया। संविधान में सबको समानता, अभिव्यक्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य के अधिकार की बात कही गई है। आज इस देश में केवल अरविंद केजरीवाल बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, वो गरीबों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य देने के लिए काम कर रहे हैं। आज सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाला गरीब आदमी का बच्चा आईआईटी में एडमिशन ले रहा है, नीट का परीक्षा पास कर रहा है और समाज में अपने मां-बाप का नाम रौशन कर रहा है। यह सब इसलिए संभव हो पाया क्योंकि सीएम अरविंद केजरीवाल ने संविधान में दिए गए शिक्षा के समान अधिकार के लिए काम किया है। एक तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार है जो देशभर में समान शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की बात करती है और दूसरी तरफ केंद्र में बैठी तानाशाही सरकार है जो बाबा साहब के बनाए संविधान को खत्म करना चाहती है। उनकी लड़ाई संविधान को खत्म करने की है, हमारी लड़ाई संविधान को बचाने की है। बाबा साहब ने कहा था कि लोगों को वोटिंग का अधिकार मिलने से अब रानी की गोद से नहीं जनता के वोट से राजा पैदा होगा। अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब का वो सपना पूरा किया है कि आज एक सफाईकर्मी का बेटा भी विधानसभा में जाकर बैठ सकता है। हमारे कई सारे विधायक गरीब घरों से आते हैं। आज हम सबको संविधान बचाने के लिए एक साथ खड़ा होना होगा।