Multan Sultans vs Lahore Qalandars: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का पहला मैच मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया. इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने आखिरी वक़्त पर एक 1 रन से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच को जिताने में टीम के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ का अहम योगदान रहा. शाहीन अफरीदी ने मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान और हारिस रऊफ ने डेविड मिलर को चलता कर पूरा मैच पलट दिया था.
अफरीदी और रऊफ ऐसे पलटा मैच
लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाज़ी कर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस शानदार लय में दिखाई दी. टीम की ओर से ओपनिंग पर आए मोहम्मद रिज़वान और शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की. इसके बाद टीम ने 13वें ओवर में शान मसूद के रूप में मुल्तान ने अपना पहला विकेट खोया.
इसके बाद लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने 16वें ओवर में मोहम्मद रिज़वान को बोल्ड कर चलता किया. इस तरह से मुल्तान सुल्तांस ने अपना दूसरा विकेट खोया. रिज़वान क्रीज़ पर अच्छी तरह से सेट थे. वो 50 गेंदों में 75 रनों की पारी खेल आउट हुए. इसके बाद मैच ने वापस लाहौर कलंदर्स की ओर आता हुआ दिखाई दिया.
हारिस रऊफ ने मारी ऐसी यॉर्कर, देखें वीडियो
इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए डेविड मिलर धीरे-धीरे क्रीज़ पर सेट होने लगे और मैच आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया, जब मुल्तान सुल्तांस को जीत के लिए 2 ओवर में 29 रनों की दरकार थी. पारी का 19वां ओवर लेकर हारिस ने पहली ही गेंद पर डेविड मिलकर को शानदार यॉर्कर मार चलता किया. रऊफ की इस यॉर्कर से मैच ने एक बार फिर पलटी मारी. अब मुल्तान सुल्तांस को जीत के लिए 11 गेंदों में 29 रन चाहिए थे. रऊफ ने विकेट लेने के बाद भी अपने इस ओवर में 14 रन खर्च दिए.
आखिरी ओवर में मैच जीती लाहौर कलंदर्स
पारी का आखिरी ओवर लेकर आए जमां खान ने पहली गेंद पर 1 रन खर्च किया और दूसरी गेंद पर पोलार्ड रन आउट हो गए. इसके बाद जमां ने अपनी तीसरी गेंद पर उस्मान खान को आउट किया और चौथी गेंद उन्होंने वाइड फेंक दी, इस पर कुल तीन रन आए. अब तीन गेंदों पर 11 रनों की दरकार थी. इसके बाद उनकी चौथी गेंद पर उसामा मीर रन आउट हो गए. आखिरी गेंद पर मुल्तान को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी और खुशदिल ने चौका जड़ दिया. इस तरह से लाहौर कलंदर्स ने एक रन से जीत दर्ज कर ली.