Air India Urine Incident : एयर इंडिया (Air India) की दिल्ली (Delhi) से बैंकॉक (Bangkok) जा रही फ्लाइट एआई 2336 (AI 2336) में एक बार फिर शर्मनाक पेशाब कांड सामने आया है। यह घटना फ्लाइट के बिजनेस क्लास में हुई, जहां एक पुरुष यात्री ने एक निजी कंपनी के सीनियर अधिकारी पर पेशाब कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब फ्लाइट बैंकॉक में लैंड कर रही थी। एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि क्रू ने पूरी प्रक्रिया का पालन किया और पीड़ित यात्री को शिकायत दर्ज कराने में मदद की पेशकश भी की, जिसे उस समय ठुकरा दिया गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 9 अप्रैल को फ्लाइट संख्या AI 2336 के केबिन क्रू को एक अनियंत्रित यात्री के व्यवहार की सूचना मिली। इसके बाद क्रू ने नियमों के अनुसार सभी कार्रवाई की और संबंधित अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई। पीड़ित अधिकारी से माफी मांगने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ है, क्योंकि इस घटना ने एक बार फिर एयर इंडिया की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एयर इंडिया ने बताया कि घटना के बाद स्थायी स्वतंत्र कमेटी (Independent Committee) द्वारा इस मामले का आकलन किया जाएगा और तय किया जाएगा कि अनियंत्रित यात्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए। डीजीसीए (DGCA) द्वारा निर्धारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, एयर इंडिया ने यह भी कहा कि क्रू द्वारा पीड़ित को बैंकॉक में शिकायत दर्ज कराने के लिए सहायता देने की पेशकश की गई थी, परंतु यात्री ने इसे स्वीकार नहीं किया।
यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट में ऐसा शर्मनाक कृत्य हुआ है। नवंबर 2022 में भी न्यूयॉर्क- दिल्ली फ्लाइट (New York-Delhi Flight) में एक यात्री शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) ने महिला पैसेंजर पर पेशाब कर दिया था। उस समय मिश्रा ने उड़ान के दौरान चार बार शराब पी थी। इसके बाद उसे 6 जनवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) से गिरफ्तार किया गया और कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया था। बाद में 31 जनवरी को कोर्ट ने उसे जमानत (Bail) दे दी।
यह घटना एयर इंडिया की साख को नुकसान पहुंचाने वाली है और बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं बताती हैं कि एयरलाइंस को अपने यात्री नियंत्रण व्यवस्था और इन-फ्लाइट अनुशासन को और मजबूत करने की जरूरत है। साथ ही, यह भी जरूरी है कि ऐसे मामलों में सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी शर्मनाक घटनाएं न हों।