अमृतसर (The News Air) पंजाब के अमृतसर में एक अनोखी चोरी हुई। यह चोरी एक मीट की दुकान पर हुई। जहां दो चोर घुसे और जिंदा मुर्गे व मीट चुरा कर ले गए। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। इस पूरी घटना में चोरों ने न कैश चुराया ओर ना ही गल्ला खोलने का प्रयास किया। CCTV के आधार बनाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मीट की दुकान पर चोरी करता हुआ चोर।
घटना अमृतसर के सुल्तानविंड एरिया में हुई। जब मालिक ने सुबह मीट की दुकान को खोला तो अंदर सामान चोरी हुआ देख हक्का बक्का रह गया। चोर छत के रास्ते दुकान में दाखिल हुए थे। चोरों ने दुकान के अंदर रखे मुर्गे, मीट और कुछ पाइपों को चुराया और चले गए। CCTV खंगाले गए। जिसमें दो चोर दिखाई दिए, जो दुकान के अंदर घूम रहे थे।
चोरों का शिकार बनी तीसरी दुकान
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस की गश्त ना होने के कारण यहां चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कुछ समय में ही यह तीसरी चोरी की घटना इलाके में हुई है। इससे पहले दो दुकानों के ताले टूट चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि CCTV के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही चोरों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।