इंटरनेट डेस्क (The News Air)। आप अगर परिवार के साथ किसी अच्छी और शानदार जगहा का भ्रमण करना चाह रहे है तो आज आपको बता रहे है, ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में जहां आप शायद कभी नहीं गए हो। अगर आप वास्तव में प्रकृति प्रेमी है तो यह जगह आपके लिए स्वर्ग हैं। ऐसे में आप यहां एक बार जरूर आए।

वायनाड
मानसून के इस सीजन में आप घूमने के लिए बेंगलुरु से कुछ दूरी की यात्रा करें और यहां से आप सीधे वायनाड पहुंच जाए। लॉन्ग ड्राइव का आनंद लेते हुए आप यहां पहुंचेगे तो आपका प्रकृति से सराबोर हरीभरी घाटिया आपका स्वागत करेगी। यहां की प्राचीन झील आपका दिल खुश कर देंगे।

कहा जाए घूमने
आप वायनाड आ रहे है तो आप यहां पर बाणासुर सागर बांध जरूर जाए। इसके अलावा मीनमुट्टी झरना भी आप देखने जा सकते है। इसके साथ ही आप एन ऊरू और एडक्कल गुफाओं की यात्रा भी कर सकते है।