Trade Spotlight: महिंद्रा हॉलीडेज, शैले होटल्स और बोरोसिल रिन्यूएबल्स में अब क्या करें

Trade Spotlight:21 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बाजार उतार-चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में घूमता दिखा। निफ्टी लगातार तीसरे हफ्ते 17600 के स्तर के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। शुक्रवार को निफ्टी 0.50 अंक गिरकर 17624 के स्तर पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग लोअर शैडो और स्मॉल अपर शैडो को साथ स्मॉल बियरिश कैंडल बनाया था। निफ्टी के लिए 200-day SMA या 17605 के स्तर पर सपोर्ट देखने को मिला है। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 23 अंक बढ़कर 59655 के स्तर पर बंद हुआ था। 21 अप्रैल को दिग्गजों की तुलना में छोटे- मझोले शेयरों में ज्यादा कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 0.4 फीसदी और 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

ऑटो, मेटल, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस शेयरों पर दबाव था, जबकि एफएमसीजी और प्रौद्योगिकी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली थी। महिंद्रा हॉलीडेज, शैले होटल्स, बोरोसिल रिन्यूएबल्स में 21 अप्रैल को जोरदार एक्शन देखने को मिला था। महिंद्रा हॉलीडेज 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 301 रुपए की रिकॉर्ड क्लोजिंग दर्ज करता दिखा था। वहीं, शैले होटल्स करीब 1 फीसदी की तेजी लेकर 372 को स्तर पर बंद हुआ था। जबकि बोरोसिल रिन्यूएबल्स में 20 अप्रैल की 7 फीसदी की बढ़त के बाद 21 अप्रैल को भी 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की ट्रेडिंग रणनीति

Mahindra Holidays & Resorts India:डेली और वीकली दोनों ही टाइम फ्रेम पर ये स्टॉक हायर टॉप्स और बॉटम बनाते हुए तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है। वीकली लाइन चार्ट पर स्टॉक ने हाइएस्ट क्लोजिंग दी है ये भी स्टॉक में बुलिश सेंटीमेंट बने रहने का संकेत है। जिनके पास ये स्टॉक है वो इसमें बनें रहें। वर्तमान स्तरों पर नई खरीदारी भी की जा सकती है। शॉर्ट टर्म में स्टॉक में 330-355 रुपए का स्तर देखने के मिल सकता है। स्टॉक के लिए 285-280 रुपए के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है।

Chalet Hotels: ये स्टॉक मध्यम और लंबी अवधि के चार्ट पर मजबूती के ट्रेंड में है। हालांकि शॉर्ट टर्म चार्ट पर ये स्टॉक “ट्राइएंगल” फॉर्मेट के भीतर कंसोलीडेट हो रहा है। वर्तमान में ये स्टॉक 380 रुपये के ब्रेकआउट जोन के पास स्थित है। इस ब्रेकआउट ज़ोन के भारी वॉल्यूम स्टॉक में हुई भारी खरीदारी का संकेत है। इसके अलावा डेली, वीकली और मंथली इंडीकेटर आरएसआई भी पॉजिटिव जोन में है जो सभी टाइम फ्रेम पर आती तेजी की संभावना की ओर इशारा है। ऐसे में जिनके पास ये स्टॉक है वो इसमें बनें रहें। वर्तमान स्तरों पर नई खरीदारी भी की जा सकती है। शॉर्ट टर्म में स्टॉक में 400-430 रुपए का स्तर देखने के मिल सकता है। स्टॉक के लिए 355-350 रुपए के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है।

Borosil Renewables:वीकली चार्ट पर इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ 476 रुपये के स्तर पर स्थित अपने पिछले एक साल के “डाउनस्लोपिंग” ट्रेंडलाइन रिजस्टेंस को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है। यह छोटी से मध्यम अवधि के चार्ट पर स्टॉक की चाल में पॉजिटव बदलाव की संभावना व्यक्त करता है। इसके अलावा स्टॉक का डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी पॉजिटिव जोन में है ये स्टॉक में बढ़ती मजबूती का संकेत है। ऐसे में जिनके पास ये स्टॉक है वो इसमें बनें रहें। वर्तमान स्तरों पर नई खरीदारी भी की जा सकती है। शॉर्ट टर्म में स्टॉक में 540-570 रुपए का स्तर देखने के मिल सकता है। स्टॉक के लिए 430 रुपए के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave a Comment