Trade Spotlight: साइएंट, जीई शिपिंग और अरबिंदो फार्मा में अब क्या करें (The News Air)

The News Air: 24 मार्च को बाजार अपने हालिया बाउंसबैक को संभाल पाने में कामयाब नहीं रहा और इसमें लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी और एफएंडओ सेगमेंट में एसटीटी की बढ़त ने मार्केट का मूड खराब कर दिया। सेंसेक्स करीब 400 अंकों की गिरावट को साथ 57527 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 130 अंकों की गिरावट के साथ 16945 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर टॉप लोअर बॉटम के साथ बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाते हुए दिखा। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयर भी दबाव में रहे थे। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी का स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ था।

कमजोर बाजार में भी साइएंट, जीई शिपिंग और अरबिंदो फार्मा में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। साइएंट 6 फीसदी की बढ़त के साथ 1001.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। ये 2 फरवरी के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इस स्टॉक ने डेली स्केल पर मजबूत वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनाया था।

जीई शिपिंग में भी 24 मार्च को अच्छी तेजी देखने को मिली थी। कल के कारोबार में ये स्टॉक करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 624 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। स्टॉक ने डेली टाइम फ्रेम पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था।

अरबिंदो फार्मा भी 24 मार्च को फोकस में था। ये स्टॉक 3 फीसदी की बढ़क के साथ 500 रुपए पर बंद हुआ था। ये पिछले साल के 9 नवंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। इस स्टॉक ने भी डेली टाइम फ्रेम पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। स्टॉक में लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त देखने को मिली थी।

आइए जानते हैं अब इन स्टॉक्स में क्या है एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय की ट्रेडिंग रणनीति

Cyient: डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर स्टॉक अपट्रेंड में दिख रहा है। ये लगातार हायर टॉप हायर बॉटम बना रहा है ये बुलिश सेंटीमेंट कायम रहने का संकेत है। ऐसे में निवेशकों को सलाह होगी की जिनके पास ये स्टॉक है वो इसमें बने रहें। स्टॉक में किस्तों में थोड़ी-थोड़ी नई खरीद भी की जा सकती है। आगे ये स्टॉक हमें 1050-1100 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 925-915 रुपए के जोन में सपोर्ट है।

Great Eastern Shipping Company: निवेशकों को सलाह होगी की जिनके पास ये स्टॉक है वो इसमें बने रहें। स्टॉक में किस्तों में थोड़ी-थोड़ी नई खरीद भी की जा सकती है। आगे ये स्टॉक हमें 670-700 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 600-550 रुपए के जोन में सपोर्ट है।

Aurobindo Pharma: इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम हैं। स्टॉक आगे हमें 530-560 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है। ऐसे में निवेशकों को सलाह होगी कि वे इस स्टॉक में 490-480 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 530-560 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। जिनके पास ये स्टॉक है वो इसमें बनें रहें।

डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave a Comment