लुधियाना (The News Air) पंजाब के लुधियाना में चोरों ने थाना माडल टाउन में PL इंटरप्राइजेज से 40 बैटरियां चोरी कर ली। चोर टाटा ऐस लेकर पहुंचे थे। बैटरियों को टाटा ऐस में भरकर चोर फरार हो गए। घटना का उस समय पता चला जब मालिक दुकान पर पहुंचा। दुकान का शटर उखड़ा हुआ था।

लुधियाना में चोर दुकान का शटर उखाड़ कर अंदर घुसे।
दुकान का शटर उखाड़कर अंदर घुसे
दुकानदार अशोक अग्रवाल ने बताया कि वह रोज की तरह रात को दुकान बंद करने के बाद घर चला गया था। जब सुबह आया तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ था। अंदर जाकर चेक किया तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोर दुकान से 40 बैटरियां (19 नई और 22 पुरानी), अन्य सामान और हजारों रुपए कैश गायब मिला।

लुधियाना में दुकान से बैटरियां चोरी करने के बाद चोर टाटा ऐस में डालकर फरार हो गए।
CCTV कैमरे में दिखे दुकान के बाहर लोग
अशोक अग्रवाल ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किए गए तो कुछ लोग दुकान के बाहर खड़े दिखे। चोर टाटा ऐस में बैटरियां डालकर फरार हो गए। थाना माडल टाउन पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। थाना SHO गुरशिंदर कौर ने कहा कि CCTV चैक कर रहे है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।