Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच मैच की शुरुआत से पहले एक बड़ी गलती हो गई।
मैच से पहले जब राष्ट्रगान बजने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की बजाय गलती से भारत (India) का राष्ट्रगान बजा दिया गया। जब तक इस गलती का एहसास हुआ, राष्ट्रगान का एक हिस्सा बज चुका था। इसके तुरंत बाद अधिकारियों ने राष्ट्रगान बंद कर दिया और सही क्रम में ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया।
ENG vs Australia match mai indian national anthem chala diya vo bhi lahore mai 😭😭😂😂😂 #ENGvsAUS #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/iOHbe4wj1F
— Manjyot wadhwa (@Manjyot68915803) February 22, 2025
गद्दाफी स्टेडियम में अधिकारियों से हुई बड़ी भूल
यह मुकाबला लाहौर के प्रतिष्ठित गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा था। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। परंपरा के अनुसार, दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं, लेकिन तकनीकी टीम की गलती से भारत का राष्ट्रगान प्ले कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस हैरान कर देने वाली घटना पर मजाकिया कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे “प्री-मैच ट्विस्ट” करार दिया, तो कई लोगों ने आयोजकों की नाकामी पर सवाल खड़े किए।
पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगा भारत
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह पाकिस्तान में कोई भी मैच नहीं खेलेगी। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई (Dubai) में खेल रही है। टूर्नामेंट में भारत ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
अब सबकी नजरें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हुई हैं, जो रविवार को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच की तैयारी में पूरी ताकत झोंक रही हैं।