Punjab Politics में इस समय हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) पर सीधा निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास (CM House) में बिट्टू के घुसने की कोशिश पर प्रतिक्रिया देते हुए मान ने कहा कि अब लोग उन्हें वहां एंट्री नहीं देंगे।
रवनीत बिट्टू को लेकर क्या बोले भगवंत मान?
भवानीगढ़ (Bhawanigarh) में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “बिट्टू कभी पिछले गेट से तो कभी अगले गेट से सीएम हाउस में आने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब जनता उन्हें दोबारा उस घर में एंट्री नहीं देगी। वह घर मेरा नहीं, बल्कि ढाई-तीन करोड़ लोगों का है, और वहां प्रवेश उन्हीं की मर्जी से मिलता है।”
मान ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी पर फिरौती या घपले का मामला हो, तो पार्टी नहीं, बल्कि कानून (Law) के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
भवानीगढ़ में नए प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ
इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने भवानीगढ़ सब-डिवीजन परिसर की नई इमारत का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के जवान हर्षवीर सिंह (Harshveer Singh) के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में जान गंवाने वाले जवान के परिवार को सरकार ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी।
हादसे में शहीद हुए SSF जवान की कहानी
करीब एक महीने पहले बालद कैंचियां (Bald Kanchiyan) के पास ड्यूटी पर तैनात SSF की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में हर्षवीर सिंह की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल कर्मचारी मंदीप सिंह (Mandeep Singh) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पंजाब सरकार ने इस दुखद घटना पर जवान के परिवार को सहायता राशि दी, साथ ही HDFC बैंक की ओर से जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुआवजा भी दिया गया।
दिल्ली हार के बाद एक्टिव मोड में भगवंत मान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सीएम भगवंत मान ने राज्य में सक्रियता बढ़ा दी है। वह लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन कर रहे हैं। हाल ही में वह अमृतसर (Amritsar), लुधियाना (Ludhiana) और मानसा (Mansa) के दौरे पर भी गए।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रणनीति पर चलते हुए मान का जोर अब जनता से सीधे जुड़ने पर है। वह लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।