नोएडा, 18 दिसंबर (The News Air) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शेख अताउल को आखिरकार नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सीएम योगी के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की थीं, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, चाकू और कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी बरामद की हैं। गिरफ्तारी के बाद शेख ने न केवल पुलिस से माफ़ी मांगी, बल्कि रो भी पड़ा।
‘बिस्मिल्लाह बोलकर कुर्बानी दे दूंगा’ , वीडियो में दी थी धमकी
नोएडा पुलिस ने शेख अताउल को सेक्टर 37 बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी एक वायरल वीडियो के आधार पर हुई, जिसमें शेख ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी। वीडियो में शेख कहते हुए नज़र आया था, “बिस्मिल्लाह बोलकर कुर्बानी दे दूंगा।” उसने इस वीडियो में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली कई बातें भी कही थीं। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने यूपी पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी।
Sheikh Ataul who threatened Yogi turns out to be an illegal Bangladeshi has been arrested. pic.twitter.com/1oF2X2ihtt
— Stop Hindu Hate Advocacy Network (SHHAN) (@HinduHate) December 18, 2024
‘मुझे ग़लत जानकारी दी गई थी’
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो शेख ने बताया कि उसे मस्जिदों को लेकर ग़लत जानकारी दी गई थी, जिसकी वज़ह से उसने सीएम योगी के खिलाफ भड़काऊ बातें कही। शेख ने कहा, “मुझे किसी ने बताया कि वह सभी मस्जिदों को ध्वस्त करवा रहे हैं, इसी बात से गुस्से में आकर मैंने यह बयान दिया।”
Meet Sheikh Ataul from West Bengal who shifted to NCR to further his radicalism. Naturally, he set up base at #Shaheenbagh
He began putting out videos on SM threatening UP CM Yogi Adityanath.
Ataul made the tragic mistake of confusing NCR with Bengal.
He is now in good hands. pic.twitter.com/SgitFlwCoF
— Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) December 17, 2024
हथियारों के साथ गिरफ्तारी, माफ़ी भी मांगी
पुलिस ने शेख के पास से तमंचा, चाकू और कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद कीं। पूछताछ में शेख ने बताया कि वह तमंचा और चाकू अपनी सुरक्षा के लिए रखता था और इनका उपयोग दूसरों को डराने के लिए करता था। उसने स्वीकार किया कि वह तस्वीरें अपने धर्म के लोगों को दिखाता था। हालांकि, तस्वीर में क्या था, इस बारे में पुलिस ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। गिरफ्तारी के बाद रोते हुए शेख अताउल ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि उसने जो किया वह भविष्य में कभी नहीं करेगा।