सोनीपत 20 अप्रैल (The News Air) : हरियाणा के सोनीपत में एक मासूम बच्ची को उसकी मां और उसके आशिक ने पीट पीट कर मार डाला। दरअसल मामले में सामने आया है कि बच्ची अपने पिता के साथ रहती थी। माता-पिता का तलाक हो चुका है। हत्या के बाद महिला बच्ची के शव को पूर्व पति के रिश्तेदारों के घर छोड़ कर अपने प्रेमी पंकज संग फरार हो गई।
पिता फिरोज खान को मामले की जानकारी देते हुए मोहन नगर निवासी मामा अमजद ने बताया की फिरोज खान की पूर्व पत्नी रवीना तनवी को उनके पास मृत अवस्था में छोड़ कर गई है। जिसके बाद फिरोजखान मौके पर पहुंचा और देखा कि बच्ची के शव पर चोट के निशान थे।
फिरोज खान ने पुलिस को सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया की महिला और उसके बीच तलाक हो चुका है। तलाक के बाद से तनवी अपने पिता के साथ रहती थी। और इनकी अन्य बेटी तनु रवीना के साथ रहती थी।
कुछ माह पहले महिला तनवी को कुछ दिनों के लिए अपने साथ रखने के लिए लेकर गई थी। की कुछ दिनों बाद वह उसे वापस छोर जाएगी। जिससे बाद महिला ने बच्ची का शव लौटाया। महिला अपने प्रेमी पंकज के साथ फरार है। फिरोज खान ने रवीना और उसके प्रेमी पंकज पर तनवी को बेरहमी से हत्या करने के आरोप लगाए है।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अस्पताल में पोस्टमार्टम होने रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत की असल वजह सामने आ सकेगी