नई दिल्ली 10 फरवरी (The News Air): दिल्ली ओलंपिक खेल 2024 के हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में श्याम लाल कॉलेज ने टाइगर क्लब को 4-0 से हराया। प्रवीण ने तीन गोल और पंकज ने एक गोल किया।
श्याम लाल कॉलेज मैदान में महिला वर्ग में एसपीएम कॉलेज ने हॉकी सेंटर खेड़ा कला को 2-1 से हराया। विजेता टीम की तरफ से मनीषा और शिवानी ने एक-एक गोल किया जबकि हॉकी सेंटर खेड़ा कला की तरफ से निशा ने एक गोल किया।
तीसरे मैच में जो कि पुरुष वर्ग में खेला गया। फेथ क्लब ने झिलमिल हॉकी सेंटर को 6-2 से हराया। विजेता टीम की तरफ से भारत और नंदकिशोर ने दो-दो गोल तथा गोविंद और सुमित ने एक-एक गोल किया।