Seema Haider Emotional Appeal : भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच सीमा हैदर (Seema Haider) का मामला फिर से चर्चाओं में आ गया है। इस बार मामला इसलिए खास हो गया है क्योंकि सीमा की बहन रीमा हैदर (Reema Haider) का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए अपनी बहन से पाकिस्तान लौट आने की अपील करती नजर आ रही है। वीडियो को सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
रीमा ने अपने वीडियो में कहा है कि सीमा और उसके बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं हैं। भारत-पाक के बढ़ते तनाव के बीच हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। रीमा ने भावुक होते हुए कहा – “सीमा, तुम्हें कोई नहीं मारेगा। तुम गुलाम हैदर भाई की पत्नी हो, वह तुम्हें माफ कर देंगे। तुम्हारे बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। जब भारत वाले तुम्हें भेजना चाहते हैं तो तुम क्यों नहीं लौट रही हो? अपने बच्चों का तो सोचो।”
वीडियो में रीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से भी गुहार लगाई है। उसने कहा – “मैं मोदी जी और योगी जी से निवेदन करती हूं कि हमारी मदद करें। जब वीजा पर आए लोगों को वापस भेजा जा सकता है, तो सीमा को क्यों नहीं? उसका तो वहां कोई रिश्तेदार भी नहीं है। वह चार बच्चों को गैरकानूनी तरीके से भारत लाई है। उसने तलाक नहीं लिया और झूठ बोलती है। उसे डराया जाता है कि अगर पाकिस्तान गई तो मार दी जाएगी।”
रीमा ने यह भी दावा किया कि सीमा से झूठ बुलवाया जाता है ताकि उसका केस भारत में मजबूत बने। उसने कहा कि सीमा पाकिस्तान में किराए के घर में रहती थी, जिसका किराया गुलाम हैदर अदा करते थे। उनका तलाक कभी नहीं हुआ और वह अपने अब्बू के साथ भी नहीं रहती थी क्योंकि अब्बू का तो खुद का घर ही नहीं था। अब्बू की मौत से कुछ दिन पहले ही वे किराए के घर में रहने आए थे।
बता दें कि सीमा हैदर वर्ष 2023 में नेपाल (Nepal) के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई थी और वर्तमान में नोएडा (Noida) के रबूपुरा (Rabupura) में सचिन मीणा (Sachin Meena) के साथ रह रही है। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था और हाल ही में उनकी एक बेटी भी हुई है। सीमा और सचिन की मुलाकात पब्जी (PUBG) गेम के जरिए हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई।
रीमा ने वीडियो के अंत में एक बार फिर अपील की – “सीमा, क्या तुम्हें हमारी याद नहीं आती? मुझे रात को नींद नहीं आती, बस यही सोचती हूं कि मेरी बहन किस हाल में होगी। गलती तुमसे हुई है, लेकिन माफी मांगो, हैदर तुम्हें माफ कर देगा। लौट आओ बहन, तुम्हें कोई नहीं मारेगा।”