नोएडा, 20 जनवरी (The News Air) : Pakistan से भारत में घर बसा रही सीमा हैदर (Seema Haider) पर अब राम भक्ति का रंग चढ़ गया है। सीमा हैदर (Seema Haider) का एक Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राम भक्ति में पूरी तरह डूबी दिख रही हैं। वह इस Video में स्वाति मिश्रा का भजन ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ गा रही हैं। वीडियो में सीमा (Seema Haider) हाथ जोड़कर भजन गाने में डूबी हुई हैं। माथे में सिंदूर, बिंदी और गले में मंगलसूत्र पहनी सीमा (Seema) भक्ति-भाव से Ram भजन कर रही हैं।
सीमा हैदर ने श्रीराम का गाना गाया#SeemaHaider #Rammandir#Ayodhya #RamMandirAyodhya ,#PranPratishthaRamMandir #Ramsong pic.twitter.com/TBIA5ed41g
— Pragati Varta (@VartaPragati) January 19, 2024
बता दें कि हाल ही में सीमा हैदर (Seema Haider) ने भी अयोध्या (Ayodhya) जाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद वह जरूर भगवान राम के दर्शन करने पहुंचेगी। उन्होंने कहा था कि वह प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे परिवार के साथ पैदल ही अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) पहुंचेगी। सीमा हैदर (Seema Haider) पूरे परिवार के साथ राम काज में जटी हुई है। वह घर-घर जाकर पीले चावल लोगों के बीच बांट रही है, ताकि लोग उससे पूजा कर सके।