नई दिल्ली, 20 जनवरी (The News Air) मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के वायरल डीपफेक वीडियो (Deep Fake Video) के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। Delhi Police ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपी को स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट (IFSO Unit) ने कई राज्यों में छापेमारी के बाद पकड़ा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई भी लगाई गई है।
यह कानूनी कार्रवाई दिल्ली महिला आयोग (DCW) की एक शिकायत के बाद हुई, जिसने एक्ट्रेस से जुड़े ‘डीपफेक’ (Deep Fake) वीडियो पर स्वत: संज्ञान लिया था।
DCW (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक्स (X) पर लिखा था, “हमारे नोटिस के बाद, दिल्ली पुलिस ने रश्मिका मंदाना फर्जी वीडियो मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”