Punjab News: भारतीय सीमा के सुरक्षा बलों ने एक बार फिर पाकिस्तान घुसपैठिए की सीमा पार करने की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया । दरअसल, आज सुबह बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के जिला तरन तारन के गांव थेकलां के पास सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। जिसके बाद सैनिकों ने उसे चेतावनी दी सीमा पार न करने की चेतावनी दी , लेकिन वह नहीं रुका। उसके न रूकने पर सीमा सुरक्षा बल ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही घुसपैठिए की मौत हो गई।
अधिकारी ने दी जानकारी
इसकी जानकारी एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सुबह थेकलां गांव के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी। जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। उन्होंने बताया कि खतरे को भांपते हुए बीएसएफ कर्मियों ने गोली चला दी।बीएसएफ के जवानों ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे लोकल पुलिस के हवाले कर दिया।
इससे पहले भी हो चुकी है नापाक कोशिश
इससे पहले इसी साल जून में बीएसएफ ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगू चक पोस्ट के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था । घुसपैठिया भारतीय सीमा की ओर लगातार बढ़ रहा था। बीएसएफ के बार-बार रोकने के बाद भी वह नहीं रुका, जिसके बाद वहां पर तैनात बीएसएस के सतर्क जवानों ने उस पर गोलियां चला दी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। जम्मू बीएसएफ के पीआरओ ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि बीएसएफ के जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए एक व्यक्ति को देखा। सैनिकों ने उसे चेतावनी दी लेकिन घुसपैठिया सीमा पर लगी बाड़ की ओर लगातार बढ़ता रहा। इस पर जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी और उसे मार गिराया।