अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद असामाजिक तत्वों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं, जिसके चलते गत दिवस जहां एक सब्जी विक्रेता को 3 लुटेरों ने कापों से हमलाकर लूट लिया। वहीं, आज नई आबादी गली नंबर 5 स्थित श्री नवदुर्गा वैष्णव धर्मशाला के बाहर से फोन पर बात कर रहे एक युवक का स्कूटी सवार मोबाइल छीनकर फरार हो गया। आरोपी CCTV में कैद हो गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ स्कूटी सवार झपटमार।
नई आबादी गली नंबर 17 निवासी भानू ने बताया कि वह धर्मशाला में ही काम करता है। धर्मशाला के बाहर फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान स्कूटी सवार उसका मोबाइल छीनकर भाग गया। हालांकि उसने झपटमार का पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन मोबाइल झपटमार भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना थाना नंबर 2 पुलिस को दे दी गई है।
युवती का फोन झपटने का भी किया प्रयास
इसी प्रकार से सरकुलर रोड गली नंबर 8 गीता मंदिर के निकट एक युवती किरन जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात झपटमार ने उसका मोबाइल झपटने का प्रयास किया, लेकिन उसके द्वारा शोर मचाने पर झपटमार वहां से भाग निकला।