संगीत सोम ने कहा- मेरे में जयचंद जैसे संस्कार नही

0

लखनऊ, 12 जून (The News Air) : पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने संगीत सोम पर चुनाव हरवाने का आरोप लगाया था। बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने बालियान के तमाम आरोपों का खंडन करते हुए उन पर पटलवार किया है। सोम ने कहा कि वह इतने ताकतवार नेता नहीं है। कि घर बैठे किसी को हरवा दें। मुझे माता-पिता ने ऐसे संस्कार नहीं दिए कि मैं जयचंद बनूं।

अपने आवास पर सोम ने 11 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भले बालियान उन्हें अपनी हार के लिए जिम्मेदार बताकर इशारों में पार्टी का शिखंडी और विभीषण कह रहे हैं, लेकिन उनके माता-पिता ने इस प्रकार के संस्कार नहीं दिए कि वह किसी शिखंडी विभीषण कहें। उन्होंने कहा कि बालियान अगर सरधना विधानसभा क्षेत्र में उन पर चुनाव हरवाने का आरोप लगा रहे हैं तो बालियान खुद जवाब दे कि बुढ़ाना के जिस सोरम गांव में बालियान का घर माना जाता है, वहां वह क्यों हारे? संगीत सोम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रेस नोट बांटा गया, जिसमें बालियान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे। सोम ने कहा कि यह प्रेस नोट उन्होंने नहीं बटवाया है। किसने बंटवाया है, इसका पता लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments