Volodymyr Zelenskyy – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के बीच व्हाइट हाउस (White House) में हुई तीखी बहस ने अमेरिका-यूक्रेन (US-Ukraine) संबंधों को हिला कर रख दिया है। जेलेंस्की अमेरिका में एक महत्वपूर्ण मिनरल डील (Mineral Deal) को पक्का करने गए थे, लेकिन बातचीत के दौरान हुए टकराव ने इस समझौते को पूरी तरह रोक दिया। हालात यहां तक बिगड़ गए कि जेलेंस्की को व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कह दिया गया।
व्हाइट हाउस में 50 मिनट की गरमागरम बहस
डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। शुरुआत ठीक रही, लेकिन जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) की एंट्री हुई, तब माहौल गरमा गया। पहले वेंस और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई और फिर ट्रंप ने खुद इसमें दखल दिया। ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए उन पर आरोप लगाया कि वह तीसरे विश्व युद्ध (World War 3) का जोखिम उठा रहे हैं।
“अमेरिका का अपमान मत करो” – ट्रंप की फटकार
बातचीत के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका की उदारता का फायदा उठा रहे हैं और बार-बार सैन्य मदद मांग रहे हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि “यूक्रेन को आत्मनिर्भर बनना चाहिए और अमेरिका को अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान देना चाहिए।” बहस इतनी बढ़ गई कि जेलेंस्की ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और गुस्से में मीटिंग छोड़कर चले गए।
ट्रंप का आदेश – “जेलेंस्की को बाहर भेजो”
बाद में, ट्रंप ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) और NSA माइक वाल्ट्ज (Mike Waltz) के साथ मीटिंग की। उन्होंने दोनों अधिकारियों से कहा कि वे जेलेंस्की को सूचित करें कि उन्हें व्हाइट हाउस छोड़ना होगा। कुछ ही देर बाद जेलेंस्की को बाहर निकाल दिया गया।
यूक्रेन-अमेरिका संबंधों पर गहरा असर
इस घटना के बाद न सिर्फ अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में दरार आई है, बल्कि यूक्रेन की रूस के खिलाफ जंग में अमेरिका की भूमिका भी संदिग्ध हो गई है। मिनरल डील के रद्द होने से यूक्रेन को बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है, और अमेरिका से सैन्य सहायता को लेकर भी अनिश्चितता बढ़ गई है।