MNNIT Recruitment 2023 Last Date: मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद ने कुछ समय पहले बहुत से नॉन-टीचिंग पद पर भर्ती निकाली थी. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी दिनों से चल रही है और अब इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो एमएनएनआईटी के इन नॉन-टीचिंग पद पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे आज के आज फॉर्म भर दें. कल यानी 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार इन पद के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है. आवेदन 20 जनवरी से हो रहे हैं.
ऑनलाइन करें अप्लाई
इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए एमएनएनआईटी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – mnnit.ac.in. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. एमएनएनआईटी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 103 नॉन-टीचिंग पद भरे जाएंगे.
पद के हिसाब से पात्रता है अलग
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए मिनिमम एज लिमिट 18 साल है. अधिकतम आयु सीमा पद के हिसाब से अलग है. हर पद के बारे में अलग-अलग और डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी और उसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा. दोनों परीक्षाएं पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही फाइनल होगा.
देना होगा इतना शुल्क
इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीएच और फीमेल कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है.