Ravi Bishnoi Play For Gujarat Upcoming Ranji Season: युवा भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. बिश्नोई अभी तक घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की टीम से खेलते हुए दिखाई देते थे. अब वह आगामी घरेलू सीजन में गुजरात की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे. 22 साल के रवि बिश्नोई ने गुजरात टीम से खेलने की बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर टीम की जर्सी के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए दी. रवि बिश्नोई को पिछले साल ही भारतीय टीम की तरफ से वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था.
रवि बिश्नोई का गुजरात की तरफ से खेलने का फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला जरूर है. पिछले रणजी सीजन में राजस्थान के लिए डेब्यू करने वाले बिश्नोई को सिर्फ 1 ही मुकाबला खेलने का मौका मिला था और वह 2 विकेट हासिल करने में कामयाब हो सके थे. इसके बाद अगले 4 मैचों में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया.
भारतीय टीम में अपनी वापसी की कोशिश कर रहे रवि बिश्नोई ने रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान टीम से कम मौके मिलने की वजह से गुजरात से खेलने का फैसला लिया. राजस्थान टीम द्वारा पिछले सीजन में रवि बिश्नोई को मौका ना देने के फैसले पर उनकी काफी आलोचना भी देखने को मिली थी. हालांकि बिश्नोई को विजय हजार ट्रॉफी के सभी 7 मुकाबले खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 25.09 के औसत से 11 विकेट हासिल किए थे.
अब तक ऐसा रहा रवि बिश्नोई का करियर
रवि बिश्नोई की गिनती भारतीय क्रिकेट में उभरते हुए लेग स्पिन गेंदबाज के तौर पर की जाती है. बिश्नोई ने पिछले साल ही भारतीय टीम के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था. अब तक खेले 10 टी20 मुकाबलों में बिश्नोई ने 17.12 के औसत से 16 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 1 वनडे मैच में वह 1 विकेट ही हासिल कर सके. इसके अलावा बिश्नोई ने अब तक 52 आईपीएल मैचों में 53 विकेट हासिल किए हैं.