Ranya Rao gold smuggling : कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) के सोना तस्करी मामले में नए खुलासे हुए हैं। खबरों के मुताबिक, वह अपने शरीर पर 14.2 किलो सोना चिपकाकर भारत लाई थीं। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI – Directorate of Revenue Intelligence) ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रंगे हाथों पकड़ा था। गुरुवार को अदालत में पेशी के दौरान उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा गया। DRI ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला बताते हुए उनकी हिरासत की मांग की थी।
रान्या राव का पहला बयान – ‘थक गई हूं, आराम चाहिए’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या राव ने अधिकारियों को बताया कि उनके पास से 17 सोने की छड़ें मिली थीं। उन्होंने यह भी कबूला कि वह सिर्फ दुबई (Dubai) ही नहीं बल्कि यूरोप (Europe), अमेरिका (USA) और मिडिल ईस्ट (Middle East) की भी यात्रा कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि हर ट्रिप से वह करीब 12 लाख रुपये कमाती थीं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राव ने कहा, “मैंने यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट, दुबई की यात्रा की है। फिलहाल मैं थक गई हूं और मुझे पर्याप्त आराम नहीं मिला है। मैं जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करूंगी।”
जांघों पर टेप से चिपका कर लाई सोना!
पहले कहा जा रहा था कि राव ने जैकेट में सोना छिपाकर लाया था, लेकिन DRI की जांच में सामने आया कि उन्होंने 14.2 किलो सोना अपनी जांघों पर चिपका रखा था। सूत्रों के मुताबिक, 31 वर्षीय एक्ट्रेस ने 1-1 किलो के 14 सोने के बार टेप और बैंडेज की मदद से जांघों पर चिपका लिए थे और ऊपर से पैंट पहन ली थी ताकि कस्टम अधिकारियों को शक न हो।
VIP चैनल से ऐसे देती थी पुलिस को चकमा!
खबरों की मानें तो रान्या राव बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर उतरने के बाद VIP चैनल का इस्तेमाल कर कस्टम अधिकारियों से बच जाती थीं। उन्हें एक प्रोटोकॉल अधिकारी एयरपोर्ट से बाहर निकालने में मदद करता था, जिससे गहन जांच से बचा जा सके। कई बार वह पुलिस एस्कॉर्ट के सहारे भी सुरक्षा जांच से बचकर निकलने में कामयाब हुईं। लेकिन सोमवार को DRI ने उन्हें पकड़ लिया।
कितने करोड़ का खेल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रान्या राव के पास से जब्त किए गए 14.2 किलो सोने की कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके बाद DRI ने उनके घर पर भी छापेमारी की, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए।
अब इस मामले में DRI लगातार जांच कर रही है कि क्या रान्या राव किसी बड़ी सोना तस्करी रैकेट का हिस्सा थीं? क्या उनके पीछे कोई और बड़ा मास्टरमाइंड है? ये सब जांच के बाद ही सामने आएगा।