Tariffs on American Goods को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे अधिक शुल्क वसूलने वाला देश है। उन्होंने साफ किया कि अमेरिका अब चुप नहीं बैठेगा और 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क (Retaliatory Tariffs) लागू कर दिए जाएंगे। उन्होंने भारत, चीन और अन्य देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो अमेरिका के उत्पादों पर टैक्स लगाएंगे, उन्हें भी उसी अनुपात में शुल्क चुकाना होगा।
Oval Office में ट्रंप का बड़ा ऐलान
Oval Office में सरकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा, “आप जानते हैं कि सबसे अधिक टैरिफ लेने वाला देश कौन है? भारत! भारत बहुत अधिक शुल्क वसूलता है।” उन्होंने इसके साथ ही Canada पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वहां के टैक्स नियम अमेरिका के लिए अनुचित हैं। ट्रंप ने कहा, “कनाडा हमारे डेयरी प्रोडक्ट्स और लकड़ी पर 250% तक शुल्क लगाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।”
‘2 अप्रैल से बदलेगा खेल’ – ट्रंप का ऐलान
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने अब तक बेहद कम टैक्स लगाए थे, लेकिन 2 अप्रैल से यह पूरी तरह बदल जाएगा। उन्होंने कहा, “हर देश ने अमेरिका को लूटा है। वे हमसे 150-200% तक शुल्क वसूलते हैं और हम उनसे कुछ भी नहीं लेते। लेकिन अब हम भी बराबरी से शुल्क लगाएंगे और कोई इससे बच नहीं सकेगा।”
भारत पर दूसरी बार हमला, पहले भी जता चुके हैं नाराजगी
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत पर शुल्क को लेकर सवाल उठाए हैं। अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भी White House में दिए गए एक भाषण में उन्होंने भारत और अन्य देशों के ‘अनुचित व्यापार नीतियों’ की आलोचना की थी।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या अमेरिका सच में 2 अप्रैल से भारत पर नए टैरिफ लागू करेगा? और अगर ऐसा होता है, तो इससे भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंधों पर क्या असर पड़ेगा?