YouTube Controversy के चलते फेमस यूट्यूबर Ranveer Allahbadia और Apoorva Mukhiha को बैकफुट पर आना पड़ा। India’s Got Laitent शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण दोनों पर कई राज्यों में FIR दर्ज हुईं। सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद, दोनों ने National Commission for Women (NCW) के समक्ष पेश होकर लिखित माफी मांगी।
रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि “यह पहली और आखिरी बार हुआ है। हमें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था।” महिला आयोग की अध्यक्ष Vijaya Rahatkar ने बयान जारी कर कहा कि इस तरह की भाषा और टिप्पणियां बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं।
NCW के सामने घंटों चली पूछताछ, इलाहाबादिया ने जताया खेद
गुरुवार को NCW के समक्ष पेश हुए रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा, शो के निर्माता Saurabh Bothra और Tushar Pujari से घंटों पूछताछ की गई। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला आयोग प्रमुख ने कहा, “हम इस तरह की भाषा को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
रणवीर इलाहाबादिया और अन्य ने आयोग के समक्ष लिखित माफी सौंपी। आयोग की अध्यक्ष ने कहा, “सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें नोटिस जारी किए गए थे। वे पेश हुए और अपनी गलती मानी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी।”
सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम राहत, लेकिन कहा- ‘सोच में गंदगी’
इस विवाद पर Supreme Court ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, “इनकी सोच में गंदगी है, जो समाज को शर्मसार करती है।” हालांकि, अदालत ने रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।
रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ Samay Raina के शो में माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर की गई टिप्पणियों पर कई राज्यों में शिकायतें दर्ज हुई थीं।
यूट्यूबर्स के लिए बड़ा सबक!
इस विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने माफी मांग ली है, लेकिन यह घटना यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए बड़ा सबक है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कानूनी कार्रवाई होती है और यूट्यूबर्स अपनी भाषा और कंटेंट को लेकर कितने सतर्क रहते हैं।