Railway’ का अनोखा का कारनामा, भगवान बजरंग बली को भेजा नोटिस, खर्च वसूली को भी लिखा

The News Air: आपने आज तक यह तो सुना होगा की अतिक्रमण के बीच आ रहे मंदिर को तोड़ने से पूर्व मंदिर समीति या मंदिर के पुजारी को नोटिस जारी किया जाता है। लेकिन इस बार मामला ऐसा हो गया की रेलवे ने भगवान बजरंग बली को ही नोटिस भेज दिया है। यह कारनामा किया है उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के झांसी मंडल ने।

जानकारी के अनुसार मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने भगवान बजरंगबली को नोटिस जारी कर बजरंग बली को अतिक्रमणकारी बताया है। साथ ही सप्ताह भर में अतिक्रमण हटाने को कहा है। साथ ही नोटिस में यह भी लिखा है कि अतिक्रमण न हटाने पर रेलवे कार्रवाई करेगा और जेसीबी आदि के खर्च की वसूली भी बजरंगबली को ही देनी होगी।

इसके बाद यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और रेलवे की फजीहत हो रही है। बता दें की एनसीआर के झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाले तकरीबन 200 किमी लंबे ग्वालियर-श्योपुर नैरो गेज को ब्रॉड गेज में बदले जाने का काम होना है। और मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील स्थित रेलवे लाइन किनारे हनुमान जी का एक मंदिर है। जिसे रेलवे ने खुद की जमीन में बताकर नोटिस दिया है।

Leave a Comment