Nitish Kumar Rabri Devi Controversy: बिहार (Bihar) की राजनीति में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) को लेकर एक विवादित बयान दिया। इस बयान के बाद पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तीखी प्रतिक्रिया दी और अब खुद राबड़ी देवी ने जवाब देते हुए कहा कि “कीचड़ में हमको नहीं जाना है।” पटना (Patna) में आरजेडी (RJD) के “माई-बहिन महासम्मेलन” के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया।
नीतीश कुमार का विवादित बयान, भड़के RJD नेता
दरअसल, बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान आरजेडी की महिला एमएलसी उर्मिला ठाकुर (Urmila Thakur) महिलाओं के मुद्दों पर सरकार से सवाल कर रही थीं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से में आ गए और उन्होंने सीधे तौर पर राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा – “जब इसके हसबैंड (लालू प्रसाद यादव) जेल गए तो वाइफ को मुख्यमंत्री बना दिया था। ये लोग महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किए हैं।”
मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी के बाद आरजेडी नेताओं ने जमकर विरोध जताया। तेजस्वी यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “अब तो हमें इन पर तरस आता है। मुख्यमंत्री को अपनी भाषा की मर्यादा रखनी चाहिए, लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि वे बिहार को संभालने के योग्य नहीं रहे।”
राबड़ी देवी का पलटवार – “कीचड़ में नहीं जाना है!”
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राबड़ी देवी ने भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “हमको कीचड़ में नहीं जाना है, जनता सब देख रही है। 2025 में बिहार की जनता हमें सरकार बनाने का मौका देगी और हम अपने सभी वादों को पूरा करेंगे।”
राबड़ी देवी ने साफ कहा कि बिहार में आरजेडी की सरकार बननी तय है और जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने महिलाओं के लिए किए गए कार्यों पर भी बात की और नीतीश कुमार के दावों को झूठा बताया।
बिहार की राजनीति में बढ़ी गर्मी, 2025 विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है। आरजेडी इसे महिलाओं का अपमान बता रही है, वहीं जेडीयू (JDU) ने इसे विपक्ष की गलतफहमी बताया है। 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की बयानबाजी से राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
नीतीश कुमार की टिप्पणी और राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया से यह साफ है कि आने वाले समय में बिहार की राजनीति और भी ज्यादा गरमाने वाली है। देखना यह होगा कि इस सियासी जंग का असर जनता के बीच कितना पड़ता है और 2025 के चुनावी समीकरण क्या रूप लेते हैं।