Mahakumbh 2025 (महाकुंभ 2025) को लेकर एक ओर जहां करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ राजनीतिक बयानबाजी भी चर्चा में है। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर करारा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता महाकुंभ (Mahakumbh) को बदनाम भी कर रहे हैं और उसी में डुबकी भी लगा रहे हैं।
महाकुंभ पर प्रमोद कृष्णम का अखिलेश और राहुल पर बड़ा हमला
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश यादव अब सनातन विरोधी गैंग के सदस्य बन चुके हैं। उन्होंने कहा, “जो सनातन धर्म को गाली देता है, वह अखिलेश यादव का मित्र बन जाता है।”
प्रमोद कृष्णम ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी का एकमात्र काम सुबह उठकर बिना मुंह धोए पीएम मोदी (PM Modi) को गाली देना रह गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुंभ 2025 को बदनाम कर रहे हैं, वही लोग खुद वहां डुबकी भी लगा रहे हैं और कैमरे के सामने अपने ‘डोले’ भी दिखा रहे हैं।
“मोदी सनातन के ध्वजवाहक, योगी उगते हुए सूर्य”
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
- “मोदी जी सनातन के ध्वजवाहक हैं, तो योगी जी उगते हुए सूर्य!”
- “जो योगी जी के साथ होगा, अखिलेश यादव उसे गाली देंगे!”
- “जो मोदी जी का नाम लेगा, अखिलेश उसे बदनाम करेंगे!”
महाकुंभ में कमियां निकालने वालों पर निशाना
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि महाकुंभ जैसा भव्य आयोजन दुनिया में कहीं और नहीं होता। फिर भी कुछ लोग इसमें कमियां निकालने में लगे रहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जो नेता महाकुंभ (Mahakumbh) की आलोचना कर रहे हैं, वही वहां डुबकी क्यों लगा रहे हैं?
उन्होंने तंज कसते हुए कहा,
“ये नेता महाकुंभ में नहाने जाते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और फिर वहीं खड़े होकर आयोजन को बदनाम करने लगते हैं।”
डॉ. बर्क और आतंकी कनेक्शन पर बड़ा दावा
प्रमोद कृष्णम ने इससे पहले समाजवादी पार्टी के दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr. Shafiqur Rahman Barq) पर भी बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि लाहौर जेल में बंद आतंकी मोहम्मद उस्मान (Mohammad Usman) के अफगानिस्तान (Afghanistan) कनेक्शन को लेकर सवाल उठने चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. बर्क ने तालिबान (Taliban) का समर्थन किया था और संसद में ‘वंदे मातरम’ (Vande Mataram) गाने से इनकार कर दिया था।
“डॉ. बर्क ने हमेशा देश विरोधी विचारधारा का समर्थन किया”
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि डॉ. बर्क का रवैया हमेशा विवादित रहा है।
- “उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का समर्थन किया था!”
- “उन्होंने वंदे मातरम गाने से इनकार कर इसे इस्लाम के खिलाफ बताया!”
महाकुंभ में आस्था बनाम राजनीति
महाकुंभ 2025 को लेकर एक तरफ श्रद्धालु आस्था में डूबे हुए हैं, तो दूसरी ओर इसे लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सनातन धर्म को बार-बार निशाना बनाने वाले लोग खुद भी महाकुंभ में आ रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग महाकुंभ (Mahakumbh 2025) को ‘धार्मिक तमाशा’ बताते थे, वे अब वहां क्यों स्नान कर रहे हैं?