नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में बिलावल भुट्टो-जरदारी ने बुधवार 9 अगस्त को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला है। बिलावल ने जहरीला बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले गुजरात के कसाई थे और अब कश्मीर के कसाई बन जाएंगे। बता दें कि, पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में विदाई संवाददाता सम्मेलन में बिलावल ने अपनी विदेश नीति का बचाव किया।
The Express Tribune की रिपोर्ट के अनुसार बिलावल ने कहा कि भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने में प्रगति की कमी का संबंध वर्तमान भारतीय नेतृत्व से है। बिलावल ने विवादित बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी न तो अटल बिहारी वाजपेयी हैं और न ही मनमोहन सिंह, वह पहले गुजरात के कसाई थे और अब कश्मीर के कसाई बनेंगे।
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
गौरतलब है कि, सबसे पहले पिछले साल संयुक्त राष्ट्र सत्र के इतर PM मोदी को लेकर गुजरात का कसाई कहा था। उनके इस बयान की पाकिस्तान में सराहना हुई थी, हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि विदेश मंत्री के लिए भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसा बयान देना सही नहीं है। अपने विदाई संवाददाता सम्मेलन में बिलावल ने इस बात ज्यादा जोर दिया कि उनकी विदेश नीति तीन प्रमुख सिद्धांतों पर आधारित थी। उन सिद्धांतों में से एक में निष्पक्ष नीति का पालन करना शामिल था।
गिनाईं उपलब्धियां
बता दें कि, बिलावल ने अपने 16 महीने के कार्यकाल के दौरान विदेश नीति के मोर्चे पर कई उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने अफगानिस्तान और भारत पर प्रगति की कमी पर कहा कि आप क्या उम्मीद करते हैं? हमें 16 महीने में बदलाव लाना चाहिए जो 70 साल में नहीं हुआ।