सिद्धू की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस, हत्या की धमकी मिलने का दिया हवाला

चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा घटाने के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सिद्धू ने हत्या की धमकी मिलने का हवाला देते हुए Z प्लस सुरक्षा की मांग की है। इस पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 5 मई के लिए नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू को मिली सिक्योरिटी घटाई है। इस पर सिद्धू ने उन्हें मिली धमकी के आधार पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। सिद्धू ने जान का खतरा जताते हुए दायर याचिका में उनकी सुरक्षा Y से बढ़ाकर Z प्लस करने की मांग की है।

जेल से बाहर आने पर सुरक्षा वापस देने की कही गई थी बात

नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। यही कारण है कि केंद्र ने उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी थी। गौरतलब है कि सिद्धू के रोड रेज मामले में जेल में जाने पर उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी, लेकिन उस दौरान उन्हें जेल से बाहर आने पर सुरक्षा देने की बात कही गई थी।

घर की छत पर दिखा संदिग्ध व्यक्ति

गौरतलब है कि सिद्धू के जेल से बाहर आने के कुछ दिन बाद ही एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति को उनके घर की छत पर देखा गया था। इस मामले में पटियाला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। सिद्धू ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है और ऐसे में उन्हें दी गई सुरक्षा को उन्होंने कम बताया है।

Leave a Comment