नई दिल्ली, 08 अगस्त (The News Air): नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2024 पेपर लीक के दावों का खंडन किया है. वहीं बोर्ड ने कहा कि अभी पेपर तैयार ही नहीं किया गया है. ऐसे में पश्न पत्र लीक हो ही नहीं सकता है. परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को सीबीटी मोड में किया जाएगा और एडमिट कार्ड आज, 8 अगस्त को जारी किया जाएगा.
NBEMS ने 7 अगस्त को जारी इस संबंध में एब बयान जारी है. जिसमें बोर्ड ने कहा कि कुछ जालसाज नीट पीजी उम्मीदवारों से पैसे लेकर प्रश्न उपलब्ध कराने के नाम पर बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे जालसाजों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यह बयान तब आया, जब एनबीईएमएस ने पाया कि कुछ एजेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं. टेलीग्राम चैनल – ‘नीट पीजी लीक मटेरियल’ में एजेंट काफी पैसे के बदले में नीट पीजी 2024 के प्रश्न उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं.
बोर्ड ने पहले ही जारी किए थे अलर्ट
बोर्ड ने पहले ही इस संबंध में नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए अलर्ट जारी किया था. NBEMS ने एक नोटिस जारी कर कहा था कि उसका किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है. सोशल मीडिया पर नीट पीजी परीक्षा से संबंधित किए गए किसी भी पोस्ट पर कैंडिडेट भरोसा न करें और किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
स्टूडेंट्स करें शिकायत
बोर्ड ने कहा, यदि अभ्यर्थियों को किसी भी एजेंट/दलाल द्वारा किसी भी माध्यम से प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का वादा किया जाता है, तो वह इसकी शिकायत तुरंत करें. इसके लिए स्टूडेंट एनबीईएमएस को उसके संचार वेब पोर्टल exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main के माध्यम से इस संबंध में शिकायत कर सकते हैं.
नीट पीजी 2024 परीक्षा के जरिए मेडिकल पीजी की कुल 52 हजार सीटों पर एडमिशन होना है. पहले एग्जाम 23 जून को होने वाला था, जिसे परीक्षा से एक दिन पहले 22 जून को स्थगित कर दिया गया है.