नई दिल्ली, 20 दिसंबर (The News Air) आपराधिक कानूनों से जुड़े तीनों विधेयकों – भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता विधेयक- 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता विधेयक -2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 पर मंगलवार को लोक सभा में शुरू हुई चर्चा बुधवार को भी जारी रहेगी।
चर्चा के बाद सरकार बुधवार को ही तीनों विधेयकों को पारित करने का प्रस्ताव भी सदन में रखेगी।
इन तीनों विधेयकों के साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों (नियुक्ति, सेवा शर्तों और कार्यालय अवधि) विधेयक – 2023, प्रेस और पत्र-पत्रिका पंजीकरण विधेयक – 2023 और टेलीकम्यूनिकेशन बिल -2023 भी बुधवार को लोक सभा में चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध है।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्तमान सत्र के दौरान 12 दिसंबर को आईपीसी, सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह लेने वाले इन तीन नए विधेयकों- भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता विधेयक- 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता विधेयक -2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 को लोक सभा में पेश किया था।
इसके बाद शाह ने मंगलवार, 19 दिसंबर को इन तीनों बिलों पर एक साथ विचार करने का प्रस्ताव लोक सभा में रखा। इसके बाद मंगलवार को ही सदन में एक साथ आपराधिक कानूनों से जुड़े तीनों विधेयकों पर चर्चा शुरू हो गई जो आज भी जारी रहेगी।